Crime in UP:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इंदिरानगर थाना क्षेत्र के तकरोही इलाके में एक 14 साल की नाबालिग का बलात्कार के बाद कत्ल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले नाबालिग के घर में घुसा और फिर हत्याकांड को अंजाम दिया.नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया. लड़की के पिता ने शाहिद नाम के लड़के पर रेप और मर्डर का आरोप लगाया है. पुलिस ने शाहिद को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, लड़की इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही इलाके में रहती थी. आरोपी बुधवार दोपहर करीब 1 बजे घर में घुसा और फिर उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसने हथौड़ा नाबालिग के सिर में मार दिया. दरिंदगी की हद को पार करते हुए उसने लड़की का शव फांसी के फंदे पर लटका दिया.
इलाके में फैली दहशत
मामले की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. दिनदहाड़े घर में घुसकर नाबालिग से रेप और मर्डर की घटना से लोग सहमे हुए हैं. मर्डर के बाद लड़की के परिजनों ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह उनकी बेटी के पीछे आरोपी काफी दिनों से पड़ा हुआ था. वह उसे परेशान कर रहा था. जब वह घर पर अकेली थी तो अंदर घुस आया और रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी.
लड़की की मां के मुताबिक, जब वह काम से बुधवार को वापस लौटी तब आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई.
परिजनों की शिकायत के बाद हत्या और रेप की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. परिवारवालों ने कहा कि जब वह अंदर पहुंचे तो लड़की का शव दुपट्टे से पंखे पर लटका हुआ था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही वजह मालूम चल पाएगी.