भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर घातक हथियार व लाठी-डंडे लेकर दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले 11 उपद्रवी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद

Ncr khabar@Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस ने मंगलवार को अलवर बाईपास पर दुकानों में तोड़फोड़ कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले 11 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किया है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य उपद्रवियों की तलाश कर रही है।

भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा ने बताया कि गत एक अगस्त को सूचना मिली थी कि अलवर बाईपास पर जेनेसिस मॉल के पास कुछ असामाजिक तत्व हथियार व लाठी डंडे लेकर दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी पुलिस थाने के एसआई सुरेंद्र शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत करवाया तो कुछ ही देर में पुलिस लाईन से जाब्ता पहुंच गया। एएसआई रूपेश उपद्रव व दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले भिवाड़ी के रामपुरा निवासी लखन कुमार (18) पुत्र छज्जू राम गुर्जर व फूलबाग भिवाड़ी निवासी पवन कुमार (18) पुत्र सतबीर गुर्जर को पकड़े हुए थे। एएसआई रूपेश ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो 35-40 लड़के जेनेसिस माल के पास एक मीट की दुकान व शमा चिकन सेंटर पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर रहे थे और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले भड़काऊ नारे लगा रहे थे। उपद्रवी शमा चिकन व अन्य दुकानों तोड़फोड़ करने के दौरान नारे लगा रहे थे कि इस मुल्ले  की दुकान में आग लगा दो। पुलिस को आता देखकर मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाते हुए जेनेसिस मॉल के पीछे से होकर भाग गए।

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो पहचाने गए उपद्रवी

भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की दुकानों व सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तथा तोड़फोड़ के वीडियो की जांच की, जिसमें उपद्रवी लड़के तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं। पुलिस ने तोड़फोड़ कर भागने वाले लड़कों की पहचान राजेश गुर्जर निवासी सूरज सिनेमा, आकाश निवासी अरावली विहार सेक्टर 9, अजब गुर्जर निवासी रामपुरा भिवाड़ी, प्रदीप निवासी इंदौर थाना चौपानकी, अरावली अपार्टमेंट निवासी विनोद शुक्ला व ललित बैंसला एवं राकेश योगी निवासी गांधी कुटीर के रूप में हुई। पुलिस की गिरफ्त में आए लखन व पवन ने इन लड़कों के घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया। इसके अलावा दीपक उर्फ बली, सचिन चड्डा, सूरज सैन, प्रवेश दायमा,  दीपक निवासी बावल, विकास निवासी मिलकपुर, गौरव उर्फ सुक्की निवासी सैदपुर, कौशिक निवासी कौशिक अस्पताल, मोनू उर्फ एमडी दायमा, पंकज दायमा के तोड़फोड़ की घटना में शामिल थे।

इस तरह पकड़ में आए उपद्रवी

भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित किया। पुलिस टीमों ने आरोपियों के घर व रिश्तेदारों के यहां तलाश कर 11 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजेश गुर्जर (26) पुत्र धर्मपाल गुर्जर निवासी सूरज सिनेमा रामपुरा, लखन कुमार (20) पुत्र छज्जू राम निवासी रामपुरा, आकाश (20) पुत्र राममोहन ब्राह्मण निवासी अरावली विहार सेक्टर 9, अजब गुर्जर (21) पुत्र विशंभर गुर्जर निवासी दमदमा सोहना गुरुग्राम, प्रदीप (19) पुत्र राजेंद्र गुर्जर निवासी मेहरचंद की ढाणी, इंदौर थाना चौपानकी हाल मिलकपुर गुर्जर भिवाड़ी, अरावली अपार्टमेंट के 10/646 निवासी विनोद शुक्ला (18) पुत्र कृष्णचन्द शुक्ला, भिवाड़ी फेज थर्ड के अरावली विहार सेक्टर 9 निवासी ललित बैंसला (18) पुत्र आमोद बैंसला, पवन कुमार (20) पुत्र सतबीर गुर्जर निवासी फूलबाग घटाल एवं राकेश योगी (18) पुत्र बिरजू योगी निवासी गांधी कुटीर, सचिन (19) पुत्र महिपाल उर्फ पप्पू गुर्जर व मोहित (19) पुत्र जगवीर गुर्जर निवासी रामपुरा को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य मुल्जिमों की तलाश कर रही है।

 

Leave a Comment