आईपीएस कर्ण शर्मा होंगे भिवाड़ी के नए एसपी, राज्य सरकार ने किए 24 आईएएस व 22 आइपीएस के तबादले

NCRKhabar@Bhiwadi. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों की स्थापना के साथ ही 22 IAS और 24 IPS अधिकारियों का तबादला किया है। भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा का तबादला श्रीगंगानगर कर दिया गया है तथा उनकी जगह कर्ण शर्मा को यहां एसपी लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात कानून व्यवस्था की समीक्षा की और उसके तत्काल बाद नए संभागों और जिलों में पुलिस-प्रशासन के मुखिया लगा दिए गए। अधिकांश सभागों में संभागीय आयुक्त-आईजी और जिलों में कलक्टर-पुलिस अधीक्षक पहले से कार्यरत विशेषाधिकारियों को लगाया गया है।

इन आईएएस का हुआ तबादला

कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार अधिकांश जगह पहले से नियुक्त OSD को इन पदों पर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक लगाया गया है, साथ ही तीनों नये संभागों में भी संभागीय आयुक्त और आईजी की नियुक्ति भी की गई है। आईएएस  डॉ. नीरज के पवन को बांसवाड़ा, डॉ. मोहनलाल यादव को सीकर,  वंदना सिंघवी को संभागीय आयुक्त पाली लगाया तैनात गया है। वहीं राजेंद्र विजय को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बालोतरा, खजान सिंह को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट केकड़ी, कल्पना अग्रवाल को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अनूपगढ़, श्रुति भारद्वाज को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नीमकाथाना, शुभम चौधरी को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोटपूतली-बहरोड़, जगतसिंह मोंगा को निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, पंचायती राज (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) विभाग, जयपुर, अल्फा चौधरी को सचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, पूजा कुमारी पार्थ को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सांचोर, अंजलि राजोरिया को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, गंगापुर सिटी, सीता राम जाट को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीडवाना-कुचामन, शरद मेहरा को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीग, ओमप्रकाश बैरवा को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, खैरथल, जसमीत सिंह संधू को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, फलौदी, प्रताप सिंह को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सलुम्बर, डॉ. मंजू को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, शाहपुरा, रोहिताश सिंह तोमर को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, ब्यावर व अर्तिका शुक्ला को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, दूदू लगाया गया है।

इन आईपीएस के हुए तबादले :

राज्य सरकार ने सोमवार रात 24 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आईपीएस भूपेंद्र साहू को आईजी जेल, राघवेंद्र सुहासा आईजी पाली, एस परिमाला आईजी बांसवाड़ा, सत्येंद्र सिंह आईजी सीकर, दीपक भार्गव डीआईजी एसीबी लगाया है। इसके अलावा करण शर्मा एसपी भिवाड़ी,  देशमुख परिस अनिल एसपी सीकर, विकास शर्मा एसपी श्रीगंगानगर, राजेंद्र कुमार एसपी अनूपगढ़, राजकुमार गुप्ता एसपी केकड़ी, अरशद अली एसपी सलूंबर, आलोक श्रीवास्तव एसपी शाहपुरा, पूजा अवाना एसपी दूदू, देवेंद्र कुमार विश्नोई एसपी गंगापुरसिटी, विनीत कुमार बंसल एसपी फलौदी, सुरेंद्र सिंह एसपी खैरथल, नरेंद्र सिंह एसपी ब्यावर, अनिल कुमार एसपी नीमकाथाना, शैलेंद्र सिंह इंदोलिया डीसीपी मुख्यालय जयपुर, बृजेश ज्योति उपाध्याय एसपी डीग, रंजीता शर्मा एसपी कोटपूतली – बहरोड, हरिशंकर एसपी बालोतरा, प्रवीण नायक नूनावत एसपी डीडवाना व सागर एसपी सांचौर लगाए गए हैं।

Leave a Comment

मॉडर्न पब्लिक स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उत्कृष्ट प्रशासन के लिए मिला इंडिया एजुकेशन एवं इंस्टीट्यूशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड, पद्मश्री डॉक्टर सी. आर. चंद्रशेखर ने प्रधानाचार्य पी.के. साजू को दिया अवार्ड