NCRKhabar@Bhiwadi. औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में शनिवार को तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। तीज के मौके पर महिलाओं ने मंगलगीत गाते हुए झूला झुला तथा हाथो में मेंहदी लगाए दिन भर एक दूसरे को उपहार देती नजर आईं। भिवाड़ी के वीडीआई सोसाइटी में यार अनमुल्ले फाउंडेशन की नारी शक्ति ने उमंग व उल्लास से तीज का त्योहार मनाया। तीज मनाने वालों में विभा कपूर, सुखप्रीत कौर, रजनी सिंह, मोनिका गुलाटी,सोनिया गोयल व ज्योति अग्रवाल सहित काफी महिला थीं।
Post Views: 845