आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर उर्फ रावण का भिवाड़ी के मंशा चौक पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, राजस्थान सरकार पर बसों में बैठकर पेपर लीक करने का लगाया आरोप

NCRkhabar@Bhiwadi. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का गुरुवार को संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प यात्रा के तहत अलवर (Alwar) के मालाखेड़ा ( Malakheda) जाते वक्त भिवाड़ी के मंशा चौक पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण 1(Chandrashekhar else Ravan) ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं लेकिन  दलित समुदाय की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टियां बदलती हैं, नेता बदलते हैं और सरकार बदल जाती है लेकिन दलितों का भला नहीं होता है। राजनीति दल दलितों का वोट ले लेते हैं लेकिन सरकार बनाने के बाद उनकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं।  संविधान बचाओ-देश बचाओ संकल्प यात्रा के तहत अलवर जाते वक्त भिवाड़ी उन्होंने कहा कि राजस्थान में बसों में बैठकर पेपर लीक हो रहे हैं और गरीबों के बच्चों का हक मारकर अपनों को दिया जा रहा है। राजस्थान में बहु-बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं तथा सांप्रदायिक उन्माद की घटनाएं बढ़ गई हैं। कांग्रेस सरकार पर हमलावर होते हुए रावण ने कहा कि उन्हें हर बार राजस्थान में किसी की हत्या या दुष्कर्म की घटना के बाद अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए आना पड़ रहा है। रावण ने कहा कि आज संविधान को खतरा है और बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को बदलने की कवायद हो रही है। दलितों को बदलाव लाने के लिए खुद की लड़ाई खुद लड़नी होगी, तभी दलित समाज का भला हो सकता है। राजस्थान में हक़ के लिए आवाज उठाने पर लाठियां खानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर चुनाव में अपनी ताकत का अहसास करवाएं, अन्यथा पांच साल तक पछताना पड़ेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग उपस्थित थे।

भिवाड़ी के मंशा चौक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर उर्फ रावण व उपस्थित लोग।

 

Leave a Comment