जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका व एसपी करण शर्मा ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

NCRkhabar@Bhiwadi. राजस्थान विधानसभा चुनाव ( Rajasthan Assembly Election) की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन ने आचार संहिता का पालन करवाने व शांतिपूर्ण तरीक़े से चुनाव संपन्न करवाने के लिए तैयारियां कर रही है। जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ( Hanuman Mal Dhaka) व एसपी करण शर्मा ( Karan Sharma, S.P.) ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर  रखते हुए पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया तथा नेताओं के बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दिए। पोलिंग बूथ पर मिली कमियों को दूर करने के लिए कहा, जिससे मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। जिला कलक्टर ने बीड़ा कार्यालय में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आचार संहिता का पालन करवाने के निर्देश दिये, जिससे विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो। वहीं भिवाड़ी एसपी करण शर्मा ने बताया कि हरियाणा से लगती सीमाओं पर नाकाबंदी की जा रही तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भिवाड़ी पुलिस शांतिपूर्ण तरीक़े से चुनाव करवाने के लिए अवैध शराब की तस्करी, फरार मुजरिमों की धरपकड़, अवैध हथियार लेकर आने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बैठक में जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका, भिवाड़ी एसपी करण शर्मा, बीडा सीईओ (आईएएस) श्वेता चौहान, एएसपी दिलीप कुमार सैनी, नगर परिषद के एईएन अंकित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बीड़ा कार्यालय में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका व उपस्थित अधिकारी।

 

Leave a Comment