आईजी उमेशचन्द दत्ता ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

NCRkhabar@Bhiwadi. जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश चंद दत्ता ( IG Umeshchand Datta) ने शनिवार को भिवाड़ी एसपी कार्यालय में कानून व्यवस्था की समीक्षा किया और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक उमेश चंद दत्ता ने कहा कि हरियाणा (Haryana) से लगती सीमाओं पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली जाए तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए हरियाणा पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी व नगदी लाने-ले जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। इसलिए सोशल मीडिया ( Social Media) पर अफवाह फैलाने से बचें। मीटिंग में भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच (Yogesh Dadhich, SP Bhiwadi) व एएसपी दिलीप सैनी सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक व थानाधिकारी उपस्थित थे।

भिवाड़ी एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेते आईजी उमेशचन्द दत्ता।

Leave a Comment