भिवाड़ी पुलिस व सीआरपीएफ ने निकाला फ्लैगमार्च, मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

NCRkhahar@Bhiwadi. अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव ( Assembly Election) को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए भिवाड़ी पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने फ्लैगमार्च किया। भिवाड़ी एसपी योगेश दाधीच (IPS Yogesh Dadhich, SP Bhiwadi) ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले शांति बनाए रखने तथा मतदान के दिन भयमुक्त तथा निष्पक्ष माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी डीएसपी मुकेश चौधरी, प्रशिक्षु आरपीएस विनय चौधरी, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विक्रांत वेदवान व भिवाड़ी थाना एसएचओ वीरेंद्रपाल के नेतृत्व मस पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों के साथ घटाल, रामपुरा, शाहरौद, अमलाकी, मुंडाना, नया गांव, सूरज सिनेमा, ढाबा कांप्लेक्स, सब्जी मंडी, फूलबाग चौक, भिवाड़ी गांव, नंगलिया, आरएचबी कॉलोनी, सेंट्रल मार्केट, मंशा चौक, मिलकपुर, खिजूरीवास, अलवर बाईपास, सैदपुर, भगतसिंह कॉलोनी में करीब छह घण्टे तक फ्लैगमार्च कर इन क्षेत्रों में पड़ने वाले बूथों का गहनता से निरीक्षण किया।

भिवाड़ी पुलिस ने आमजन को दिया संदेश

भिवाड़ी थाना पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने फ्लैगमार्च कर आमजन को आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी असामाजिक तत्व से डरे बिना अपने वोट का प्रयोग करने की अपील की। इसके अलावा किसी भी प्रत्याशी द्वारा दिए जाने वाले लालच में नहीं आने तथा किसी भी अवांछित गतिविधि की सूचना सीविजिल ऐप अथवा पुलिस को देने का संदेश दिया।
भिवाड़ी मे फ्लैगमार्च निकालते पुलिस व सीआरपीएफ के ज़वान।

Leave a Comment