NCRkhabar@Bhiwadi. राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार (Rajasthan Assembly Election Campaign) अंतिम चरण में पहुंच गया है। गुरुवार शाम को चुनाव प्रचारनक शोर थम जाएगा। ऐसे में नेताओं के पास बुधवार व गुरुवार को चुनाव प्रचार का समय रह गया है। राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में शुमार तिजारा विधानसभा क्षेत्र पर देशभर की नजरें लगी हुई हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान ( Imran Khan, Congress Candidate) व भाजपा प्रत्याशी बाबा बालजनाथ में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार उदमीराम पोसवाल मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा के लिए तिजारा विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है। इसलिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ 22 दिन में दूसरी बार तिजारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ गत एक नवंबर को तिजारा में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन व चुनावी सभा को संबोधित करने आए था और अब 22 नवंबर को दोपहर एक बजे टपूकड़ा में सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। वहीं गत रविवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ तिजारा व भिवाड़ी में चुनाव प्रचार करके गए हैं जबकि आठ नवंबर को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भिवाड़ी के आलमपुर मंदिर में गुर्जर समाज की बैठक में शामिल होने आए थे।
बुलडोजर, तालिबान, हनुमान जी व भारत पाकिस्तान सहित कई सांप्रदायिक मुद्दों को उठा चुके हैं भाजपा नेता
तिजारा विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन दो लाख 60 हजार मतदाता हैं, जिसमे एक लाख मेव मुस्लिम मतदाता हैं। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान चुनाव मैदान में हैं जबकि भाजपा ने रोहतक मठ के महंत बाबा बालकनाथ को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा तिजारा विधानसभा क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम (Hindu-Muslim) वोटों के धुर्वीकरण की लगातार कोशिश कर रही है, इसलिए भाजपा के केंद्रीय नेता लगातार हिंदुत्व के मुद्दे को उछाल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद बाबा बालकनाथ भिवाड़ी के मंशा चौक से आलमपुर मंदिर तक बुलडोजर पर चढ़कर गए थे। इसके बाद एक नवंबर को तिजारा में चुनावी सभा मे योगी आदित्यनाथ ने तालिबान, हमास-इजराईल युद्व, हनुमान जी की गदा सहित कई भड़काऊ बयानबाजी करके गए थे। इसी सभा मे भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा ने मस्जिद व गुरद्वारों को नासूर बताते हुए उखाड़ फेंकने की बात कही थी। वहीं तिजारा विधानसभा चुनाव को भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (India-Pakistan criket Match) बता चुके हैं। ऐसे में बुधवार को टपूकड़ा में होने वाली सभा मे योगी आदित्यनाथ के भाषण पर सबकी नजरें रहेंगी।
Post Views: 361