NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के अलवर बाईपास (Alwar Bypass) पर स्थित शराब ठेकेदार के कार्यालय पर पथराव कर हमलावर एक लाख 90 हजार रुपए लेकर भाग गए। भिवाड़ी पुलिस थाने (Bhiwadi Police Station) में दर्ज कराई रिपोर्ट में मिलकपुर गुर्जर गांव निवासी कमल दायमा ने बताया कि अलवर बाईपास पर जैनेसिस मॉल (Genesis Mall) के सामने कमल प्रोपट्रीज के नाम से उसका कार्यालय है। कमल ने बताया कि गत सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे शराब ठेके से आए एक लाख 60 हजार रुपए कार्यालय की अलमारी में रखकर अपने ऑफिस से घर चला गया और लगभग बारह बजे उसको मारने व लूटपाट की नीयत से उसके गांव के रहने वाले शीशराम ने दुर खडे रहकर अपने पुत्र इन्दर व ब्रह्मप्रकाश दायमा अपने 4-5 साथियों के साथ लाठी, डण्डा व सरिया लेकर कार्यालय पर पथराव व तोडफोड शुरु कर दिया, जिससे कार्यालय में लगे शीशे के दरवाजे को तोड अन्दर रखे लेपटाप, कम्पयुटर, सीसीटीवी कैमरे व उसकी डीवीआर आदि सामान को तोड दिया तथा अलमारी को तोडकर शराब से आये एक लाख 60 हजार व पहले से रखे 30 हजार रुपए लूट ले गये। हमलावरों ने जाते समय धमकी दी कि आज तो कमल बच गया दुबारा आयेगें और जान से मार देंगे। पीड़ित के पिता रामपाल ने बताया कि तोड़फोड़ से तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। भिवाड़ी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Post Views: 531