NCRkhabar@Kishangarhbass. किशनगढ़बॉस थाना पुलिस (KishanGarhBass Police Station) ने साईबर ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन मोबाईल, एक फिंगर प्रिंट मशीन व 166 सिम कार्ड जब्त किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी लोकेश कुमार, समयदीन व आमिर फर्जी सिम से कॉल कर लुभावना झांसा देकर फर्जी खातों में रकम डलवाते थे।
खैरथल तिजारा एसपी मनीष कुमार (IPS Manish Kumar) को विभिन्न राज्यो एवं प्रदेश के कई जिलों से लगातार सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी कि किशनगढ बास क्षेत्र के कुछ अपराधी लगातार फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग कर भोले-भाले लोगो को फोन करके अपने फर्जी खातों में रकम डलवाकर विभिन्न एप्स के द्वारा ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। एसपी मनीष कुमार ने उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए ऑनलाइन ठगी करने वालो के डाटा कलेक्शन के लिए साइबर सैल को निर्देश दिया। साइबर सैल ने तकनीकी सहयोग से डाटा तैयार किया इसके बाद एसपी ने डीएसटी व पुलिस थाना किशनगढ बास की एक विशेष टीम गठित कर ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया और उनकी तलाश में जुट गई।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अलवर-तिजारा हाईवे (Alwar-Tijara Highway) पर खुराना गार्डन के पास तीन लड़के ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। जिनमे से एक लड़का फर्जी सिम कार्ड बेचने ई लिए आया है। सूचना मिलने के बाद किशनगढ़बास एसएचओ जितेन्द्र सिंह व डीएसटी प्रभारी राकेश कुमार ने अलग-अलग स्थानो पर दबिश देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले खैरथल के सुभाष नगर निवासी लोकेश कुमार सिंधी, किशनगढ़बास के खानपुर मेवान निवासी समयदीन व अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के घाटला निवासी आमिर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक फिंगर फिंगर प्रिंट मशीन व 166 फर्जी सिम कार्ड जब्त किया। पुलिस आरोपियो को न्यायालय में पेश कर पुछताछ कर रही है।
Post Views: 226