मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुआ छात्र प्रतिनिधि अलंकरण समारोह, छात्र प्रतिनिधियों को दिलाई शपथ

 

Education@khabar.com मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) में गुरुवार को नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अलंकरण समारोह का शुभारंभ स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न सदनों के प्रतिनिधियों को सदन का ध्वज सौंपा गया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिनिधि विद्यालय के आदर्शों और नीतियों का पालन करने में मदद करते हैं एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन करने में भी इनका महत्वपूर्ण स्थान रहता है। छात्र प्रतिनिधि अन्य विद्यार्थियों के लिए ‘रोल मॉडल’ बनकर काम करना है। छात्र प्रतिनिधि के रूप में विद्यार्थियों को  नेतृत्व,सहयोग और साझेदारी के मूल्य सीखने में सहायता मिलती है और उनका व्यक्तिगत विकास होता है। उन्होंने कहा, कि मुझे पूरा विश्वास है कि छात्र प्रतिनिधि अपनी ज़िम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे और स्कूल के विकास में योगदान देने का प्रयास करेंगे। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी ने नवनिर्वाचित संगठन को अपना आशीर्वाद दिया और उन्हें अपना काम ईमानदारी से करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि,यह केवल एक पद नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसे हमें ईमानदारी के साथ निभाना है। हमें स्कूल की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने में अहम भूमिका निभानी है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए और कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे हमारे और दूसरे के सम्मान को ठेस पहुंचे। कार्यक्रम में स्कूल की हेडमिस्ट्रेस आशा बोस,  जसवंत सिक्का, डिप्टी हेडमिस्ट्रेस आभा शर्मा और अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे।

छात्र प्रतिनिधि अलंकरण समारोह को संबोधित करते प्रिंसिपल पी. के.साजू।

माडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित छात्र प्रतिनिधि अलंकरण समारोह में उपस्थित छात्र प्रतिनिधि व एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी व प्रिंसिपल पी के साजू।

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]