कोलकाता में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

NCRkhabar@Bhiwadi. कोलकाता (Kolkata) में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और निर्मल हत्या के विरोध में सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। नाहटा फाउण्डेशन (Nahata Foundation), मारवाड़ी समाज ( Marwari Samaj), बंगाली समाज (Bangali Samaj) व रोट्रेक्ट क्लब ऑफ भिवाड़ी फालकन्स सहित दर्जनभर से ज्यादा सामाजिक संगठनों ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध   संयुक्त कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष हाथ में कैंडल लेकर कैंडल मार्च में शामिल हुए। इससे पूर्व महिला और पुरुष खानपुर चौक पर कृष वाटिका सोसायटी के बाहर इकट्ठे हुए और सभी अपने हाथो में जलती हुई कैंडल लेकर यहां से कतारबद्ध रैली के रूप में कजरिया ग्रीन सोसाइटी तक पहुंचे। भिवाड़ी बाईपास पर निकाले गए इस कैंडल मार्च से महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ समाज की एकजुट का संदेश दिया गया। कैंडल मार्च में पार्षद अमित नाहटा, नाहटा फाउंडेशन की अध्यक्ष रितिभा नाहटा, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ भिवाड़ी फालकन्स के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, सुरेंद्र सिंह रावत, सौम्या श्री, राकेश देहरु व मुकेश कुमार  सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरूष शामिल हुए।

दोषियों को फांसी की सजा दी जाए – नाहटा

 इस दौरान नाहटा फाउंडेशन के संरक्षक व मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पार्षद अमित नाहटा ने कहा कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए हुए दुष्कर्म और उसकी निर्मम हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि आज हमारी बहन और बेटियां समाज में कहीं भी सुरक्षित नजर नहीं आ रही है। नाहटा ने कहा कि सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा की गारंटी दे और महिला चिकित्सक के साथ किए गए अत्याचार के आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा तक पहुंचाएं। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सरकार कड़े कदम उठाए। लंबी कतार में कैंडल मार्च कजरिया ग्रीन्स सोसाइटी तक पहुंचा और वहां पर मृतक महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालते नाहटा फाउण्डेशन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी।

 

Leave a Comment