सचिन तंवर के 200* रन की बदोलत भिवाड़ी ब्रदर 131 रन से जीता मैच

Sports@NCRkhabar.com. भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर भिवाड़ी ब्रदर व अरावली सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में भिवाड़ी ब्रदर्स ने 131 रन से जीत हासिल किया। भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह ने बताया कि भिवाड़ी ब्रदर और अरावली सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में भिवाड़ी ब्रदर के कैप्टेन अमित राजपूत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।  भिवाड़ी ब्रदर्स ने बैटिंग करते हुए 20ओवर में 1 विकेट खोकर 341रन बना दिये ! भिवाड़ी ब्रदर्स के बैट्समैन मुकदम सचिन तंवर ने 205रन मात्र 70बॉल , अनूप गुर्जर ने 97रन 38बॉल, निशांत गुर्जर ने 17रन का योगदान दिया ! मुकदम सचिन का यह दोहरा शतक बीसीजी ग्राउंड पर रिकॉर्ड है जो संचालक हर्ष शर्मा का कहना है कि लंबे समय तक चल सकता है वही बोलिंग में अरावली सुपर किंग्स के बलवंत ने 1विकेट लिये , दूसरी पारी में अरावली सुपर किंग्स ने बैटिंग करते हुए करते हुए 20ओवर में 9विकेट खोकर 210रन बना दिये ! अरावली बैट्समैन दलबीर ने 41रन , आर पूनिया ने 16रन ,शुभम राजपूत ने 51रन मात्र 22 बॉल , निशांत कुमार ने 13रन बनाये ! वही भिवाड़ी ब्रदर्स में शिवम राजन , अशोक पोसवाल , अंकित बिधुरी ने 1-1विकेट , जतिन सिंह ने 4विकेट लिये , मुकदम सचिन तंवर की शानदार बल्लेबाजी ने वाईएएफ को मैच 131रन से जीता दिया! इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच सचिन रहे ! जिन्हें बीसीजी ग्राउंड की तरफ़ से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया और फाइटर ऑफ़ द मैच शुभम बने जिन्हे बीसीजी की तरफ़ से सम्मानित किया गया! अंत में पोरस सिंह ने बताया कॉर्पोरेट टूर्नामेंट की शुरुवात नवंबर मंथ में शुरू की जाएगई जिसमें 8 टीम होगी।

 

 

Leave a Comment