श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

फोटो केप्शन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फकरुद्दीनका में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं व अन्य लोग।

NCRkhabar@Bhiwadi. पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड (Shriram Pistons & Rings Limited) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फकरुद्दीनका में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव की महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीराम पिस्टन्स कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक दिलवर सिंह वर्धन ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं और बच्चियां हमारे देश का भविष्य हैं और उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता के अभाव में बीमारियां हमें घेर लेती हैं, इसलिए स्वच्छता के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
इस अवसर पर गांव की महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए, ताकि वे स्वच्छता के महत्व को समझें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। कार्यक्रम में फकरुद्दीनका गांव की महिलाओं ने प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अपूर्वा गर्ग से महिलाओं से संबंधित बीमारियों और स्वच्छता से जुड़े सवाल पूछे। डॉ. गर्ग ने महिलाओं के सभी सवालों के जवाब दिए और उन्हें महिलाओं से संबंधित बीमारियों के निदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श भी दिया। इस कार्यक्रम में बबीता जांगिड़, करण सिंह, अनिल यादव सहित गांव की महिलाएं और स्कूल प्रबंधन के लोग उपस्थित थे। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

फोटो केप्शन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फकरुद्दीनका में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं व अन्य लोग।

Leave a Comment

Advertisement
WhatsApp us
21:37