NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी में सीवर लाईन ब्लॉक होने की वजह से बस स्टैंड व मंशा चौक सहित कई स्थानों पर गंदा पानी सड़कों पर फैला हुआ है। सीवर ब्लॉक होने की वजह से पानी बैक मार रहा है, जिससे ना सिर्फ आवागमन में परेशानी हो रही है बल्कि दुकानों के आगे पानी भरा रहने से पिछले दस-पन्द्रह दिन से ग्राहकी प्रभावित हो रही है। रीको की ओर से जेसीबी व मडपंप लगाकर बस स्टैंड के पास जमा पानी को निकालकर रीको के नाले में डलवाया जा रहा है। उधर नगर परिषद ने सीवर लाईन की सफाई के लिए लखनऊ से दो सुपर शकर मशीनें किराए पर मंगवाई हैं और तकरीबन एक माह तक भिवाड़ी में सीवर की सफ़ाई करेगी। सुपर शकर मशीन की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की होती है और यह सीवर के बड़े से बड़े ब्लॉक को पानी के तेज बहाव से खोल देती है। फ़िलहाल अभी तक नगर परिषद अपने संसाधनों से सीवर लाईन की सफाई कर रहा था लेकिन कई जगह पर सीवर लाईन में बड़े पत्थर व अन्य सामान भरा रहने से चोक हुई लाईन को साफ करना मुश्किल होता था, जिसे अब सुपर शकर मशीन से साफ करवाया जा सकेगा।
[democracy id="1"]
राहुल दहिया के नाबाद 183 रन की शानदार पारी से परफेक्ट इलेवन जीता
Mazharuddeen Khan
आरएचआई मैग्नेसिटा ने जीती कॉर्पोरेट सीरीज, हिंदवेयर को 39 रन से हराया
Mazharuddeen Khan
सेंट ज़ेवियर स्कूल में भारत दर्शन विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन,
Mazharuddeen Khan
राहुल दहिया के नाबाद 183 रन की शानदार पारी से परफेक्ट इलेवन जीता
Mazharuddeen Khan
आरएचआई मैग्नेसिटा ने जीती कॉर्पोरेट सीरीज, हिंदवेयर को 39 रन से हराया
Mazharuddeen Khan
परिवहन विभाग ने किया लोडिंग टैम्पो में तब्दील तीन बाईक जब्त
Mazharuddeen Khan