सेंट जेवियर स्कूल में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

NCRkhabar@Bhiwadi. सेंट ज़ेवियर स्कूल भिवाड़ी (St. Xaviour School Bhiwadi) में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थॉमस व उपप्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेसी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर की तथा जनरल कल्चरल सेक्ट्ररी भूमि सैनी ने दोनों दिवंगत विभूतियों की जीवनी पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने मूकाभिनय के द्वारा प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। शिवानी गौर ने अपनी कविता से गाँधी जी को नमन किया जबकि महवीश अंसारी ने शास्त्री जी व गाँधी जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थॉमस ने विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को जीवन में अपनाने तथा शांति व अहिंसा का मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका राज ने किया।

 

सेंट जेवियर स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थी।

 

Leave a Comment

मॉडर्न पब्लिक स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उत्कृष्ट प्रशासन के लिए मिला इंडिया एजुकेशन एवं इंस्टीट्यूशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड, पद्मश्री डॉक्टर सी. आर. चंद्रशेखर ने प्रधानाचार्य पी.के. साजू को दिया अवार्ड