हरियाणा के मुख्यमंत्री के रेवाड़ी आगमन को लेकर हरकत में आया प्रशासन, जिला कलक्टर ने जलभराव की समस्या के निराकरण के दिए निर्देश

भिवाड़ी। हरियाणा के मुख्यमंत्री के रेवाड़ी जिले
में आगमन को देखते हुए अलवर जिला प्रशासन शुक्रवार को हरकत में नज़र आया। भिवाड़ी में गुरुवार को हुई वर्षा के दौरान फैक्ट्रियों के पानी छोड़ने व नालों की सफाई नहीं होने के कारण जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। अलवर बाईपास से होते हुए पानी धारुहेड़ा पहुंच गया। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए अलवर जिला कलेक्टर पुखराज सेन शुक्रवार को भिवाड़ी आए और औद्योगिक इकाइयों व जलभराव वाले स्थानों का दौरा किया। उन्होंने सीईटीपी में चल रहे अपग्रेडेशन के काम को देखने के बाद जल्द से जल्द इसे चालू करने के निर्देश दिए। इसके बाद बीडा कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग लेकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की मीटिंग लेने के बाद रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है और देर शाम मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंस से भिवाड़ी के हालात पर मंथन होगा और वहां से मिले आदेश का पालन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि अलवर बाईपास के पास धारुहेड़ा की सीमा में रैंप बनाने के मामले को लेकर रेवाड़ी उपायुक्त सहित हरियाणा के अन्य अधिकारियों से बातचीत चल रही है और राजस्थान के उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया जाएगा। भिवाड़ी व धारुहेड़ा ट्वीन सिटी हैं और लोगों का दोनों तरफ आना जाना लगा रहता है। इसलिए इस समस्या का स्थाई समाधान आवश्यक है। जिला कलेक्टर ने कहा कि भिवाड़ी के सीईटीपी में अपग्रेडेशन का काम चल रहा है और कार्य पूरा होने के बाद फैक्ट्रियों का पानी खुले नाले के बजाय पाईपलाईन के जरिए सीईटीपी तक आएगा और गंदे पानी को ट्रीट करने के बाद वापस भेज दिया जाएगा। अभी तक 127 इंडस्ट्रीज ने कनेक्शन करवा लिया है जबकि शेष फैक्ट्रियों के कनेक्शन जल्द करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सीईटीपी व एसटीपी चलती हुई मिलीं लेकिन एसटीपी पूरी कैपिसिटी से चलती हुई नहीं मिली, जिसे पूरी क्षमता से चलाने के निर्देश दिये गए हैं। बैठक में बीडा सीईओ आईएएस श्वेता चौहान, तिजारा एसडीएम महेंद्र यादव, रीको आरएम डीके अग्रवाल व गुरमीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 
Pukhraj sen, District Collector Alwar

Leave a Comment