भिवाड़ी। रोटरी क्लब भिवाडी को सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए 13 अवार्ड्स देकर सम्मानित किया गया है। रोटरी क्लब भिवाड़ी के पूर्व अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि उनके कार्यकाल में हुए कार्यों के लिए यह अवार्ड मिला है। यादव ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के 74 क्लबों द्वारा वर्ष 2022-23 में किये गये सेवा कार्यो के बाबत आभार कार्यक्रम पूर्व प्रांतपाल राजेश चूरा के संयोजन में श्री सालासार बालाजी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब भिवाड़ी को सर्वश्रेष्ठ क्लब एवं अध्यक्ष, इंटरनेशनल में सबसे अधिक योगदान में दूसरे स्थान के साथ सर्वाधिक 13 पुरूस्कारो से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब भिवाड़ी द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा व प्रदूषण के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य किया है रोटरी इंटरनेशनल द्वारा वर्ष भर के निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार सभी मापदंडों को पूरा किया गया है। कार्यक्रम पूर्व प्रांतपाल में रोटेरियन हरीश गौड़, सीए बृज मोहन अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष सरजीत यादव, विवेक जिंदल पूर्व सहायक प्रांतवाल सुरेश अग्रवाल, मंगल अग्रवाल, इन्दरपाल शर्मा, संजय गुलाटी, राजू जेलदार,अशोक मित्तल, हरीश पालीवाल, विनय अग्रवाल, हरीश सिंघल, सुमित्रा यादव, उषा गुलाटी,सुमन अग्रवाल,मोनिका यादव आशा अग्रवाल आदि रोटेरियन शामिल हुए।
Post Views: 525