भिवाड़ी पुलिस ने लूट व डकैती के मामले में 14 साल से फरार दस हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Ncr khabar@Bhiwadi. भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम (DST) ने लूट व डकैती के मामले में 14 साल से फरार दस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कुख्यात पपीहा गैंग के साथ राजस्थान के शेखावटी इलाके में वाहन लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था तथा छह मामलों में जेल जा चुका है। भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) प्रभारी व कोटकासिम एसएचओ दारा सिंह ने बताया कि झुंझुनूं के बुहाना थाना क्षेत्र के पथाना निवासी सोनू उर्फ उधमी (30) पुत्र बुलाराम गुर्जर करीब 14 साल से बहरोड़ थाने में दर्ज लूट व डकैती के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी शेखावटी की पपीहा गैंग का बदमाश है तथा यह गैंग माल से भरे ट्रकों को चालक सहित अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे।।भिवाड़ी एसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए दस हजार का इनाम घोषित किया था। भिवाड़ी एसपी ने डीएसटी को आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये तो पड़ताल के दौरान पता चला कि कुख्यात बदमाश सोनू उर्फ उधमी पिछले दस-बारह साल से अपने गांव नहीं आया है तथा उसके बारे में किसी को पता नहीं है। डीएसटी कांस्टेबल सुधीर को गत सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के झोझूकलां थाना क्षेत्र के तिरोड़ी की ढाणी में अपने रिश्तेदार के यहां रुका हुआ है। सूचना मिलने के बाद डीएसटी की टीम मौके पर पहुंची तथा आरोपी को दस्तयाब कर बहरोड़ पुलिस को सौंप दिया। बहरोड पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment