भिवाड़ी पुलिस जिले में 172 पुलिसकर्मियों की की 40 टीमों ने एक साथ 143 स्थानों पर दी दबिश, 142 अपराधी गिरफ्तार

Advertisement

NCRKhahar@Bhiwadi.

भिवाड़ी पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए 172 पुलिसकर्मियों की 40 टीमों का गठन कर जिले भर में दो दिवसीय अभियान
Advertisement
 चलाया। पुलिस ने एक साथ 143 स्थानों पर दबिश देकर 142 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने व आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर आरोपियों के कब्जे से संदिग्ध सामान जब्त किया है। भिवाड़ी पुलिस जिले में भारी भरकम पुलिस जाब्ते के साथ अपराधियों के ठिकानों पर दी गई दबिश के कारण जिले के अपराधियों में अफरा-तफरी मच गयी। कार्रवाई के दौरान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी से अन्य वांछित अपराधियों की तलाश में सहायता मिलने व उनकी मोबाईल काॅल डिटेल का विश्लेषण व रिकाॅर्ड खंगालने में काफी अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी।
 भिवाड़ी जिला एसपी करण शर्मा ने बताया कि वांछित अपराधी, मादक पदार्थो, अवैध हथियार, अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गतिविधियो पर लगाम लगाने व सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए शनिवार सुबह से दो दिवसीय अभियान चलाकर सघन तलाशी, दबिश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। एसपी करण शर्मा ने बताया कि  अपराधियों का चिन्हिकरण कर इनके ठिकानों व गतिविधियों की  जानकारी लेकर व एएसपी भिवाडी दिलीप कुमार सैनी व सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाडी सुजीत शंकर के निर्देशन में सभी डीएसपी एवं थानाधिकारियों ने पुलिस जाब्ते के साथ अपराधियों के ठिकानों पर दबिश एवं तलाशी के निर्देश दिए गए। इसके लिए सर्किल स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन कर एक साथ दबिश देकर  अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे  142 लोगों को गिरफ्तार किया गया।  अभियान में डीएसटी, क्यूआरटी व आरएसी के जवानों का विशेष योगदान रहा।

यह था अभियान उद्देश्य

एसपी करण शर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था कायम कर आमजन में विश्वास पैदा करना व अपराधियों में भय कायम कर अपराधों पर अंकुश लगाना है। इसके अलावा अपराधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा (महिमा मंडन) को क्षति करना, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक का पोस्ट करने व अफवाह फैलाने वाले पर निगरानी, अपराधी के निवास स्थान के क्षेत्रवासियों में सुरक्षा भावना पैदा करना, गैंग अपराधों पर अंकुश लगाना, फायर आर्म्स, अवैध शराब तथा नशे के प्रयोग पर अंकुश लगाना है। इसी तरह वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अभियान के दौरान गिरफ्तार किए हुए अपराधियों से गहन पूछताछ कर उनकी आपराधिक साज़िश के बारे में पता लगा कर जिले में गैंगवार की घटनाओं व अपराधों को रोकना है।

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

Advertisement