भिवाड़ी में डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे ने संभाला कार्यभार, राज्य सरकार की जनकल्याण की योजनाओं से आमजन को लाभ दिलाना प्रमुख लक्ष्य

Advertisement

NCRKhabar@Bhiwadi. जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे ने शनिवार को कार्यभार संभाला। डिस्कॉम के एक्सईएन सतीश शर्मा व अन्य अभियन्ताओं ने गुलदस्ता भेंटकर अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे का स्वागत किया। पांडे अलवर में अधिशासी अभियंता ( जिला खंड) अलवर के पद पर कार्यरत थे,  जिन्हें अधीक्षण अभियंता (पवस) भिवाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल प्रस्तुत राज्य के बजट में अलवर को दो हिस्सों में बांटकर भिवाड़ी में अधीक्षण अभियंता का पद सृजित किया था लेकिन खैरथल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड़ जिला बनने के बाद अधीक्षण अभियंता का कार्यालय भिवाड़ी में शुरू नहीं हो पाया था। अब खैरथल जिला मुख्यालय के बजाय भिवाड़ी में जिला स्तर के अधीक्षण अभियंता का कार्यालय शुरू हो गया है। इससे यहां के लोगों को बिजली सम्बन्धित कार्यों के लिए अलवर जाने से निजात मिलेगी। जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना है, जिससे आमजन को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिल सके। इसके अलावा उद्योगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा उद्योगों का विकास हो सके। इस मौके पर अधिशासी अभियंता सतीश शर्मा, सहायक अभियंता चन्द्रेश शर्मा व आरसी मीणा, आलोक कुमार, नरपत सिंह, विवेक कुमार सिंह, शिवकुमार कौशिक, अरविंद सिंह व पंकज शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

 

 

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
Advertisement