मुख्यमंत्री ने किया अनुमोदन : भिवाड़ी समेत 8 न्यायालयों को पारिवारिक मामलों तथा मोटर दुर्घटना दावों की सुनवाई की शक्तियां, 4 न्यायालयों को मिली NDPS मामलों की सुनवाई की शक्तियां

Advertisement
PM at the inauguration and foundation stone laying of various projects at Nathdwara, in Rajasthan on May 10, 2023.

NCRKhabar@Bhiwadi. राजस्थान में जिला मुख्यालय से बाहर नवसृजित ए.डी.जे. न्यायालयों को विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई के लिए स्थानीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत शक्तियां प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस आशय के प्रस्ताव का प्रशासनिक अनुमोदन किया है। अब इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी होने के बाद 8 ए.डी.जे. न्यायालयों को पारिवारिक मामलों तथा मोटर दुर्घटना दावों तथा 4 ए.डी.जे. न्यायालयों को एन.डी.पी.एस मामलों की सुनवाई की शक्तियां प्राप्त हो सकेंगी। प्रस्ताव के अनुसार मुख्यालय से बाहर खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी

Advertisement
(अलवर न्यायक्षेत्र), चूरू के तारानगर, बीकानेर के नोखा, बांसवाड़ा के कुशलगढ़, नागौर के जायल (मेड़ता न्यायक्षेत्र), अनूपगढ़ के रायसिंह नगर (श्रीगंगानगर न्याय क्षेत्र), दूदू के फागी (जयपुर जिला न्यायक्षेत्र) एवं नीमकाथाना जिले के खेतड़ी (झुंझुनूं न्याय क्षेत्र) में नवसृजित ए.डी.जे. न्यायालयों को पारिवारिक मामलों तथा मोटर दुर्घटना दावों की सुनवाई की शक्तियां प्रदान की जाएंगी।

इसी प्रकार, मुख्यालय से बाहर अपर जिला एवं सेशन न्यायालय नागौर के जायल (मेड़ता न्याय क्षेत्र), अनूपगढ़ के रायसिंह नगर (श्रीगंगानगर न्यायक्षेत्र), दूदू जिले के फागी (जयपुर जिला न्यायक्षेत्र) एवं नीमकाथाना जिले के खेतड़ी (झुंझुनूं न्याय क्षेत्र) के ए.डी.जे. न्यायालयों को एन.डी.पी.एस. मामलों की सुनवाई की शक्तियां प्रदान की जाएंगी।

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement