NCRKhabar@Jodhpur. राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) का शुभारम्भ रविवार को जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में हुआ। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान प्रीमियर लीग खेल के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है। आरपीएल के माध्यम से प्रदेशभर के प्रतिभावान क्रिकेटर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उपयुक्त मंच मिलेगा।
![]()
राज्य सरकार की खेल नीतियों से आ रहा बदलाव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीतियों से प्रदेश में बड़ा बदलाव आ रहा है। राजीव गांधी शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 60 लाख से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें 30 लाख महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। साथ ही, प्रदेश में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए तक का ईनाम एवं 25 बीघा जमीन, खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां, सरकारी नौकरियों में आरक्षण आदि के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रदेश में ओपन जिम, आवासीय खेल एकेडमियों व विद्यालयों, खेल सुविधाओं के विस्तार से एक नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है। विजन 2030 को साकार करने में खेलों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी राजस्थान प्रीमियर लीग
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि खेलों की विशेषता है कि वहां हार-जीत प्रमुख ना होकर एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है। इससे टीम भावना का विकास होता है एवं खिलाड़ी व्यक्तिगत के स्थान पर सामूहिक रूप से सोचने के लिए प्रेरित होता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रीमियर लीग राज्य में युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। युवा अपने जीवन में खेलों और योग को अपनाकर तन-मन स्वस्थ रखते हुए व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें।

आरपीएल से खेल प्रतिभाओं को मिलेंगे नए अवसर : कपिल देव

आरपीएल के ब्राण्ड एम्बेसेडर और दिग्गज क्रिकेटर श्री कपिल देव ने राजस्थान प्रीमियर लीग आयोजन को आरसीए का बेहतरीन कदम बताते हुए कहा कि आरपीएल से खेल प्रतिभाओं को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल को उत्साहपूर्वक और खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। मैदान में सभी छह टीमों के कप्तानों के साथ गायक रविन्द्र उपाध्याय ने आरपीएल के थीम एंथम का गायन किया। आरपीएल चेयरमेन रामपाल शर्मा ने कार्यक्रम में अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शुभारंभ समारोह में राजस्थान क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट-प्रेमी उपस्थित थे।

Users Today : 21
Total Users : 92146
Views Today : 47
Views This Year : 53256
Total views : 163198



