NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी के कालीखोली स्थित बाबा मोहनराम मंदिर पर रक्षाबंधन के मौके पर बुधवार से तीन दिवसीय लक्खी मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में राजस्थान, हरियाणा, यूपी व दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लाखों श्रद्धालु बाबा मोहनराम की जोत के दर्शन करने आएंगे। भिवाड़ी पुलिस ने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। भिवाड़ी जिला एसपी करण शर्मा ने बताया कि 30 अगस्त से एक सितंबर तक मिलकपुर गुर्जर व कालीखोली स्थित बाबा मोहनराम मंदिर परिसर में वाहन ले जाना सख्त मना है। अनाधिकृत कट व कच्चे रास्ते से मंदिर की तरफ आना वर्जित है। मेले के दौरान गौरव पथ से कालीखोलीमंदिर तक रास्ता वनवे रहेगा। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान भिवाड़ी मोड़ व अलवर बाईपास से मंशा चौक की तरफ वाहन आने पर प्रतिबंध रहेगा। मटीला की तरफ से आने वाले वाहनों को वहीं पर बने पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा जबकि ख़िदरपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को ख़िदरपुर में पार्क किया जाएगा। रिलेक्सो चौक की तरफ से आने वाले वाहनों को कैपिटल मॉल के पास बने पार्किंग स्थल व हरचंदपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कोर्ट के पास पार्किंग स्थल में खड़ा किया जाएगा व भारी वाहनों का भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने से आगे ले जाना निषेध रहेगा। एसपी करण शर्मा ने बताया कि मंशा चौक की तरफ से आगे आने वाले वाहनों को हाउसिंग बोर्ड के पास मेला ग्राउंड व आलमपुर की तरफ आने वाले वाहनों को प्रेसिडेंसी स्कूल व आरटीओ कार्यालय के सामने स्टेडियम में बने पार्किंग स्थल में खड़ा किया जाएगा। एसपी करण शर्मा ने बताया कि वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ा किया जाए तथा सड़क व रास्ते पर वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं वाहन को क्रेन से उठा लिया जाएगा। उन्होंने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने व यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों के हवाले रहेगी सुरक्षा व्यवस्था