बीआईआईए ने एएसपी विपिन शर्मा को दी विदाई, नए एएसपी दिलीप सैनी का किया स्वागत

SHARE:

NCRKhabar.com@Bhiwadi. भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ( BIIA) की ओर से गुरुवार को एएसपी विपिन शर्मा का स्थानान्तरण होने पर विदाई दी गई तथा नए एएसपी दिलीप कुमार सैनी का स्वागत किया गया। बीआईआईए ऑफिस कहरानी में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रवीण लांबा एवं अन्य उद्यमियों ने शॉल ओढ़ाकर एवं साफा बांधकर एएसपी विपिन शर्मा को विदाई दी तथा नए एएसपी दिलीप सैनी का स्वागत किया। इस मौके पर बीआईआईए के संरक्षक हरिराम शर्मा, ओपी अग्रवाल, सत्येंद्र चौहान, मुकेश शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण लांबा एवं सचिव हरीश गौड़ ने विपिन शर्मा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें जनता से जुड़ाव रखने वाला अधिकारी बताया। उद्यमियों ने एएसपी विपिन शर्मा का उनके कार्यकाल के दौरान किए गए सहयोग के लिए आभार जताया। महंत बालक दास ने कहा कि हम किसी को विदाई नहीं दे सकते हैं और हम एएसपी विपिन शर्मा का सम्मान करते हैं तथा नए एडिशनल एसपी दिलीप सैनी का स्वाभिमान बढ़ाते हैं। एएसपी दिलीप सैनी ने कहा कि वह 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और लोगों से एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। आप लोगों के लिए हमेशा दरवाजे खुले हुए हैं तथा वह किसी को भी एएसपी विपिन शर्मा की कमी महसूस नहीं होने दूंगा। बीआईआईए में आयोजित विदाई एवं स्वागत समारोह में कई उद्योगपति उपस्थित थे।

एएसपी विपिन शर्मा का स्थानांतरण होने पर स्वागत करते BIIA पदाधिकारी।

 

 

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 1 4 3
Users Today : 18
Total Users : 92143
Views Today : 43
Views This Year : 53252
Total views : 163194
Read More