मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय स्वीकृति- 50 नगरीय निकायों में 200 करोड़ की लागत से होंगे ड्रेनेज व गंदे पानी के ट्रीटमेंट कार्य

Advertisement
PM at the inauguration and foundation stone laying of various projects at Nathdwara, in Rajasthan on May 10, 2023.
NCRKhabar@Jaipur. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gahlot) ने प्रदेश के 50 नगरीय निकायों में ड्रेनेज एवं गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए 200 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। श्री गहलोत की इस स्वीकृति से नगरीय निकायों में ड्रेनज सिस्टम मजबूत होगा तथा गंदे पानी का निस्तारण सुव्यवस्थित रूप से हो सकेगा।
Advertisement
मुख्यमंत्री द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार उक्त राशि में से 50 करोड़ रुपये का वित्त पोषण 15वें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान से तथा 150 करोड़ की राशि का वित्त पोषण आरयूडीएफ-प्प् से किया जाएगा। इस राशि से जलभराव क्षेत्रों में ट्रीटमेंट प्लांट्स के निर्माण सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement