कुमार पाल गौतम ने संभाला आवासन आयुक्त का पदभार, अधिकारियों के साथ बैठक कर ली विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी

Advertisement

NCRKhabar@Jaipur. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कुमार पाल गौतम ने सोमवार को आवासन मंडल मुख्यालय पर आयुक्त का पदभार संभाला। उन्होंने मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली और महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए।

Advertisement

गौतम ने मंडल टीम को बेहतरीन कार्यों के लिए बधाई दी और इस गति को निरंतर बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आवासन मंडल ने आमजन में जो विश्वास हासिल किया है उसे अधिकारी निष्ठा और लगन से कार्य करते हुए बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ काम करते हुए और आवासन मंडल की थीम ’हमारा प्रयास-सबको आवास‘ के अनुरूप हम सभी आमजन को सुविधा संपन्न और गुणवत्ता युक्त आवास उपलब्ध कराए। आवासन आयुक्त को संबंधित अधिकारियों ने प्रदेश और जयपुर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन, ड्रोन विडियोज और थ्री डी पिक्चर्स के जरिए विस्तार से जानकारी दी। इस पर आयुक्त ने लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से योजना बनाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व सचिव अल्पा चौधरी ने आयुक्त को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य संपदा अधिकारी दीपाली भगोतिया, निदेशक (कानून) लेखराज जागृत, मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता मुख्यालय मनोज गुप्ता, मुख्य अभियंता द्वितीय भजनलाल व संदीप गर्ग सहित अतिरिक्त मुख्य अभियंता और आवासीय अभियंता स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि गौतम पूर्व में आबकारी आयुक्त, बीकानेर, नागौर, पाली, धौलपुर जिलों के कलक्टर और कई विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement