Ncrkhabar@Bhiwadi.. राजस्थान में उद्योगों की स्थापना एवं संचालन के लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (RSPCB) द्वारा ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस की संकल्पना को साकार करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहा है ताकि उद्योगों में सस्टनेबले प्रैक्टिसेज को प्रोत्साहित किया जा सके। इसके साथ ही राज्य में उद्यमियों के साथ एक बेहतर निवेश भी आकर्षित हो सके।राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने कहा कि उद्योगों के सुलभ संचालन के लिए आरएसपीसीबी ने ग्रीन चैनल प्रणाली की शुरूआत की है जिसके माध्यम से उद्योगों के संचालन के लिए सम्मति नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि ग्रीन चैनल प्रणाली एक अनुपालन आधारित फास्ट ट्रैक क्लीयरेंस तंत्र होगी। जिसके माध्यम से पूर्व में लगने वाले 120 दिन की जगह अब 7 दिन के अंदर उद्योगों के संचालन सम्मति का नवीनीकरण किया जा सकेगा, जिससे समय की बचत के साथ आसान प्रक्रिया होने से उद्यमियों को उद्यम संचालन करने में पूर्व की तुलना में बेहद आसान होगा।
ग्रीन चैनल के तहत आरओ करेंगे उद्योगों का वर्गीकरण