NCRKhbar@Bhiwadi.
भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान खोजने में नाकाम रहे प्रशासन ने नया तरीका ढूंढ निकाला है। भिवाड़ी प्रशासन ने अलवर बाईपास के निकट एक खेत किराये पर लेकर उसमें अलवर बाईपास पर भरे पानी को डलवाना शुरू किया है। नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की एक दमकल की पाईप पार्षद हवासिंह दायमा के मकान के अंदर से होते हुए केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय के पीछे से होकर तकबरीबन ढाई-तीन सौ मीटर दूर एक खेत मे बनाए गए खड्डे में डाली गई है। इसके जरिए बाईपास पर भरे गंदे पानी को डलवाया जा रहा है। हालांकि एक दमकल से पानी निकालना संभव दिखाई नही दे रहा है। नगर परिषद के स्थानीय पार्षद हवासिंह दायमा ने बताया कि भिवाड़ी प्रशासन ने अलवर बाईपास से जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए एक खेत किराए पर लिया है, जिसमे खड्डा करके दमकल से पाईप के जरिए पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन से और दमकल या मडपंप लगाने की मांग की गई है, जिससे बाईपास व भगतसिंह कॉलोनी में भरे गन्दे पानी की समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाया जा सके।
व्यापारियों ने प्रशासन को बताई गन्दे पानी की समस्या
अलवर बाईपास व भगतसिंह कॉलोनी में जलभराव से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। तीन पखवाड़े से अधिक समय बीत जाने के बावजूद समस्या जस की तस बरकरार है। इससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अलवर बाईपास व भगतसिंह कॉलोनी के व्यापारियों ने मंगलवार को बीड़ा सीईओ व अन्य अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।
Post Views: 469