फायर ब्रिगेड व मडपंप से निकाल रहे हैं अलवर बाईपास पर भरा गंदा पानी, जलस्तर घटने से मिलने लगी राहत

NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी के अलवर बाईपास (Alwar Bypass) पर जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन युद्व स्तर पर काम कर रहा है। भिवाड़ी नगर परिषद की ओर से दमकल व मडपंप के जरिए मंगलवार से दमकल व मडपंप के जरिए गन्दा पानी निकालकर खेत मे भेजा जा रहा है। इससे भगतसिंह कॉलोनी ( Bhagat Singh Colony) में जलभराव की समस्या खत्म हो गई है और लोगों को गंदे पानी से फिलहाल राहत मिल गई है जबकि अलवर बाईपास तिराहा पर गंदा पानी काफी कम हो गया है। इससे धारुहेड़ा की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिलने लगी है। फैक्ट्रियों का पानी अलवर बाईपास पर आना बंद हो गया है, इसलिए आगामी एक-दो दिन में जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी। इससे तीन पखवाड़े से अधिक वक़्त से परेशानी झेल रहे दुकानदारों को राहत मिलेगी।
 भिवाड़ी नगर परिषद की ओर से लागातार दमकल व पंप लगातार चौबीस घण्टे चलाया जा रहा है और एक घण्टे में तकरीबन ढाई लाख लीटर पानी दमकल व मडपंप के जरिए किराए पर लिए गए खेत मे डाला जा रहा है। नगर परिषद के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश मीणा ने बताया कि गत मंगलवार से दमकल व मडपंप के जरिए गंदा पानी  निकालकर पाइपलाइन के जरिए खेत मे डलवाया जा रहा है और अलवर बाईपास से पानी पूरी तरह खत्म नहीं होने तक यह कार्य जारी रहेगा। यहां बता दें कि पिछले दो दिन से अलवर बाईपास व भगतसिंह कॉलोनी के व्यापारी बीड़ा सीईओ व अन्य अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करने कर चुके हैं। इसके अलावा दो राज्यों का मामला होने की वजह से सांसद बालकनाथ के जरिए केन्द्र सरकार से समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
अलवर बाईपास पर भरा गंदा पानी निकालती दमकल व मडपंप।

 

 

के

Leave a Comment

[democracy id="1"]