BIIA कार्यालय में हुई राजस्थान के एनसीआर रीजन के औद्योगिक संगठनों की संयुक्त बैठक, उद्यमियों ने कहा जापानी जोन की तरह 24 घण्टे हो निर्बाध बिजली की आपूर्ति

Advertisement

NCRkhabar@Bhiwadi.भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (Bihwadi Integrated Industrial Association) भिवाड़ी के अध्यक्ष प्रवीण लाम्बा (Praveen Lamba) के नेतृत्व में राजस्थान के एनसीआर (NCR) की सभी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ( Industrial Association) की एक बैठक बीआईआईए कहरानी स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में  बीआईआईए, नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएसन (NIA), अलवर चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज, घीलोठ मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (KKIA), लघु उद्योग भारती भिवाड़ी, मत्स्य उद्योग संघ अलवर, लघु उद्योग भारती खैरथल, लघु उद्योग भारती बहरोड एवं लघु उद्योग भारती अलवर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित सभी औद्योगिक संगठनों ने राजस्थान के एनसीआर रीजन के उद्योगों की ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया तथा सभी ने अपनी-अपनी समस्याएं साझा की।

Advertisement

ग्रेप के दौरान उद्योगों को चौबीस घण्टे हो बिजली की आपूर्ति 

 

बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी एक अक्टूबर से लागू होने वाले ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (ग्रेप) के कारण डीजी सेट चलाने को लेकर रहा। सभी संगठनों ने विचार विमर्श करने के बाद सहमति जताई कि  तुरंत प्रभाव से संयुक्त मांग पत्र तैयार किया। उद्यमियों ने कहा कि  ग्रेप के दौरान अनुबंध की मांग के अनुसार चौबीस घण्टे बिजली प्रदान करना राज्य बिजली बोर्ड की जिम्मेदारी है और बिजली बोर्ड को 100% निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं करने के लिए दंडित किया जाना चाहिए। आपूर्ति में व्यवधान के मामले में बिजली बोर्ड् को अपनी लागत पर वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था करनी चाहिए।” समय-समय पर सीएक्यूएम द्वारा भी जेवीवीएनएल को यह निर्देशित किया जाता रहा है कि उद्योगों को बिजली निर्वाध आपूर्ति की जाए। औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिस तरह जयपुर डिस्कॉम नीमराना के जापानी जोन को 24 घंटे 100% बिजली प्रदान करता है, उसी प्रकार से राजस्थान के एनसीआर रीजन में सभी उद्योगों को 24 घंटे 100% बिजली प्रदान की जाए।

बैठक में उद्योग संगठनों ने दिखाई एकजुटता

बीआईआईए कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक में राजेश गुप्ता (अलवर),=देवेंद्र अग्रवाल (खैरथल), गोविंद गर्ग (अलवर), प्रदीप दायमा अध्यक्ष केकेआईए, नीरज गुप्ता एवं पंत घिलोठ, आर बालाजी एवं अनुराग (नीमराना), जे एन सोंधी (भिवाड़ी), बीआईआईए अध्यक्ष प्रवीण लांबा, मुकेश शर्मा, हरिराम शर्मा, संजय खन्ना, ओ. पी. अग्रवाल,  राम प्रकाश गर्ग, सत्येंद्र चौहान, बृजमोहन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विपिन चौधरी व  सुमित गुप्ता ने  हिस्सा लिया। सभी औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुटता दिखाई तथा बीआईआईए के प्लेटफॉर्म को सहमति दी।

भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (BIIA) कार्यालय में हुई बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी।

 

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

Advertisement