NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के आशियाना टाऊन (Ashiana Town) स्थित जयपुरिया स्कूल (Jaipuria School) में बुधवार को 67वीं जिला स्तरीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता(Under14 yr) का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में खैरथल-तिजारा जिले की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल भिवाड़ी (presidency The International School Bhiwadi) की टीम ने बुधवार को सेंट जेवियर स्कूल भिवाड़ी (St Xevior School) की टीम को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर सेमिफाइनल में जगह बनाई। प्रेसिडेंसी स्कूल के फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को सेमीफाइनल में प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम का मुकाबला मॉडर्न पब्लिक स्कूल (Modern Public School) की टीम से होगा और शाम को फाईल मैच खेला जाएगा।




Post Views: 452
Users Today : 20
Total Users : 92145
Views Today : 46
Views This Year : 53255
Total views : 163197



