मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के विद्यार्थियों ने फिर दिखाई खेल प्रतिभा, हिमांगी जोशी ने हासिल किया पहला स्थान

NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के अलवर बाईपास पर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल ( Modern Public School) के विद्यार्थियों ने बैडमिंटन प्रतियोगिताओं (Badminton) के विभिन्न आयु वर्गों में जीत हासिल किया है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र- छात्राओं ने अलग-अलग आयु वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्थान प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि अंडर 17 छात्रा वर्ग में हिमांगी जोशी (Himangi Joshi) प्रथम स्थान व छात्र वर्ग में तन्मय (Tanmay) ने द्वितीय एवं जय यादव ( Jai Yadav) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) ने अंडर-19 छात्र वर्ग में द्वितीय एवं दिव्यांग तंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय आगमन पर सभी विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इससे पूर्व मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने 67वीं जिला स्तरीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताबी जीत हासिल किया था जबकि छात्रों की टीम उपविजेता रही थी।

 

 

 

Leave a Comment

मॉडर्न पब्लिक स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उत्कृष्ट प्रशासन के लिए मिला इंडिया एजुकेशन एवं इंस्टीट्यूशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड, पद्मश्री डॉक्टर सी. आर. चंद्रशेखर ने प्रधानाचार्य पी.के. साजू को दिया अवार्ड