NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ( BMA) की 41वीं वार्षिक साधारण सभा (AGM) की बैठक सोमवार को बीएमए सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान सालभर के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसका बीएमए सदस्यों ने अनुमोदन किया। वार्षिक साधारण सभा (AGM) के दौरान वर्तमान सचिव जसवीर सिंह ( Ch. Jasveer Singh) को अध्यक्ष, जीएल स्वामी (G. L. Swami) को सचिव, नरेश अग्रवाल ( Naresh Agrawal) को कोषाध्यक्ष एवं गोविंद गुप्ता ( Govind Gupta) को संयुक्त कोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। नई टीम का कार्यकाल आगामी एक अक्टूबर से विधिवत रूप से शुरू होगा। इस मौके पर बसपा के प्रदेश महासचिव ईमरान खान, बीएमए के पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन मित्तल, योगेश जैन, राजवीर दायमा, राजाराम यादव, राजवीर सिंह, सुनील तायल, महेश अधाना व विक्रम सिंह राजावत सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।
बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने गिनाई उपलब्धियां
बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ( Surendra Singh Chauhan) ने कहा कि बीएमए एक ऐसा संगठन है, जहां सभी लोग मिलकर काम करते हैं। साल 1982 में उनकी फैक्ट्री से बीएमए की शुरुआत हुई थी और आठ साल तक वहीं से कामकाज चलता रहा। उन्होंने बीएमए को फलते-फूलते हुए देखा है और आज यह काफी बड़ा संगठन बन गया है। राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार तक बीएमए की मजबूत पकड़ के पीछे सदस्यों का मिला सहयोग है। उन्होंने कहा कि पहले रामपुर मुंडाना स्थित डंपिंग यार्ड में लगती थी, जिसे बन्द करवाया गया। इसका सुखद परिणाम सामने आया और एयर क्वालिटी इंडेक्स में कमी आई है। चौहान ने कहा कि एक अक्टूबर से ग्रेप शुरू होने वाला है, इसलिए अभी से पुराने डीजल जेनरेटर के तार निकाल दें, क्योंकि केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से ग्रेप के दौरान पुराने डीजल जेनरेटर चलाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी को प्रदूषणमुक्त व साफ सुथरा बनाने में सहयोग करें। भिवाड़ी के गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए 146 करोड़ रुपए मंजूर किए, जिसकी वजह से फैक्ट्रियों का पानी सीईटीपी तक लाने व वापस भेजने का काम संभव हो सका। इससे गंदे पानी की निकासी को लेकर राजस्थान व हरियाणा के बीच समस्या का समाधान हो जाएगा।
बीएमए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालते चौधरी जसवीर सिंह।
बीएमए की साधारण सभा के दौरान उपस्थित उद्यमी।
Post Views: 1,050