कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने रीको आरएम डी के अग्रवाल को दी विदाई, 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे अग्रवाल

Advertisement

NCR khabar@Bhiwadi. राजस्थान राज्य औद्योगिक वित्त एवं विकास निगम (RIICO) भिवाड़ी यूनिट पृथम के क्षेत्रीय प्रबन्धक डी. के. अग्रवाल ( D. K. Agrawal) 30 सितंबर को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सेवानिवृत्त से पूर्व बुधवार को कांट्रेक्टर एसोसिएशन भिवाड़ी की ओर से आरएम डी. के. अग्रवाल को हिलटॉप रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर रीको यूनिट द्वितीय के क्षेत्रीय प्रबंधक एस. आई. हसन ( S. I. Hasan), महिपाल सिंह के अलावा कांट्रेक्टर प्रवीण नरुका, मनोनीत नगर पार्षद राजेश यादव, राजवीर सिंह, रियाजुद्दीन “राजू” सहित अन्य कांट्रेक्टर व रीको के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने रीको आरएम डी के अग्रवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया व उनके सुखमय जीवन की कामना की। वहीं  रीको आरएम डी के अग्रवाल ने सभी सहयोगियों के आभार जताया।

Advertisement

 

भिवाड़ी के रीको हिलटॉप रेस्टोरेंट में आयोजित विदाई पार्टी में रीको यूनिट प्रथम के आरएम डी. के. अग्रवाल को विदाई देते कांट्रेक्टर प्रवीण नरुका, रियाजुद्दीन “राजू” व मनोनीत पार्षद राजेश यादव।

 

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
Advertisement