NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी सहित दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सर्दियों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए रविवार से ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (GRAP)) लागू हो गया है लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ने के साथ ही ग्रेप के प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देश के बाद प्रशासन ने सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है लेकिन टूटी सड़कों पर उड़ती धूल, खटारा वाहनों से निकलता धुआं व खुले में बिल्डिंग मैंटीरियल रखने की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है। इसके अलावा चौराहों व फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जो प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारक है। इससे लोगों को प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है। इस कारण ग्रेप के पहले दिन ही भिवाड़ी की आबोहवा खराब रही औऱ एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से ऊपर पहुंच गया लेकिन दिल्ली में एक्यूआई 200 से कम रहने के कारण ग्रेप के पहले चरण का प्रतिबंध लागू नहीं किया गया। सार्वजनिक अवकाश होने के कारण प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। रविवार को अवकाश होने के कारण अधिकतर फैक्ट्रियां बंद रहती हैं तथा वाहनों का आवागमन कम रहता है। इसके बावजूद रविवार दोपहर दो बजे एयर क़्वालिटी इंडेक्स 206 रहा जबकि पीएम 2.5 व पीएम 10 क्रमशः 421 व 311 दर्ज किया गया।
[democracy id="1"]
राहुल दहिया के नाबाद 183 रन की शानदार पारी से परफेक्ट इलेवन जीता
Mazharuddeen Khan
आरएचआई मैग्नेसिटा ने जीती कॉर्पोरेट सीरीज, हिंदवेयर को 39 रन से हराया
Mazharuddeen Khan
सेंट ज़ेवियर स्कूल में भारत दर्शन विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन,
Mazharuddeen Khan
राहुल दहिया के नाबाद 183 रन की शानदार पारी से परफेक्ट इलेवन जीता
Mazharuddeen Khan
आरएचआई मैग्नेसिटा ने जीती कॉर्पोरेट सीरीज, हिंदवेयर को 39 रन से हराया
Mazharuddeen Khan
परिवहन विभाग ने किया लोडिंग टैम्पो में तब्दील तीन बाईक जब्त
Mazharuddeen Khan