विधानसभा चुनाव पूर्व जयपुर एवं सीकर संभाग के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक : पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समन्वय के साथ मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण करें तथा संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों से करें सीधा संवाद

Advertisement

NCRkhabar@Jaipur. आगामी विधानसभा चुनाव पूर्व जयपुर (Jaipur) एवं सीकर (Sikar) संभाग के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को शासन सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव गृह आनन्द कुमार ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समन्वय के साथ मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण करें तथा संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों से सीधा संवाद स्थापित करें, जिससे आम मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व संसाधन उपलब्ध रहेंगे, इनका समुचित उपयोग किया जाए। आनन्द कुमार ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी प्रभावी तरीके से की जाए। उन्होंने अवैध शराब की जब्ती, लाईसेंसधारी शस्त्रों के जमा करने एवं नगदी के आवागमन को रोकने के लिए चुनाव आयोग एवं निर्धारित कानून के दायरे में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Advertisement
 भयमुक्त मतदान के लिए कानून व्यवस्था बेहतर रखें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ( Pravin Gupta) ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाने के लिए कानून-व्यवस्था बेहतर रखी जाए तथा आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित की जाए। साथ ही, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
पुलिस अधिकारी चौकस होकर करें चुनाव प्रक्रिया की तैयारी
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ( DGP Umesh Mishra) ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी चौकस होकर चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां करते हुए निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर चुनाव स्वतंत्र व शांतिपूर्ण रूप से हो, इसके लिए आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैद्य गतिविधियों की रोकथाम के लिए लाइसेंसधारी शस्त्रों को जमा करने, चैकपोस्टों के माध्यम से निगरानी रखने एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद करने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिये।
इससे पहले अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद श्रीवास्तव ने जिलेवार तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियों के साथ निगरानी तंत्र व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। बैठक में संभागीय आयुक्त जयपुर डॉ. आरूषी अजेय मलिक, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम एन,जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस आयुक्त, जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा सीकर एवं जयपुर संभाग के प्रशासन और पुलिस अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

Advertisement