NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा तकरीबन 2 लाख 42 हजार रुपए मूल्य की 880 लीटर शराब जब्त किया है। भिवाड़ी जिला एसपी करण शर्मा ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए अवैध रूप से शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए रविवार को सभी पुलिस थानों की ओर से संयुक्त रूप से दबिश दी गई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी, जिससे सूचना लीक नहीं हो सके।
एसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान व इनकी गतिविधियों की जानकारी व निगरानी के लिए सभी डीएसपी व उनकी टीमों ने तैयारी की थी। अपराधियों की सूचना एकत्रित करने के बाद भिवाड़ी डीएसपी मुकेश चौधरी, राजकुमार राजौरा डीएसपी एससी-एसटी सेल व धर्मराज डीएसपी तिजारा के निर्देशन में सभी थानाधिकारियों ने दबिश देकर अपराधियों के ठिकानों पर तलाशी लिया। इस दौरान पुलिस ने 17 मामले दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया और 880 लीटर शराब जब्त किया। अभियान में डीएसटी, क्यूआरटी व आरएसी का विशेष योगदान रहा।
अभियान का उद्देश्य
एसपी करण शर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था कायम रखने, आमजन में विश्वास कायम रखने के लिए अपराधियों में डर पैदा करना व लगाम लगाना था। इसके अलावा अपराधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति करना, अवैध शराब व नशे की लत पर अंकुश लगाना है। अभियान के दौरान गिरफ्त में आए अपराधियों से पूछताछ कर उनकी योजनाओं के बारे में पता लगाकर जिले में अवैध शराब की घटनाओं को रोकना।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
भिवाड़ी पुलिस ने अभियान के दौरान विपिन कुमा पुत्र पिंटू सिंह निवासी नंगला पति थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद यूपी हाल जगमोहन कॉलोनी हरचंदपुर थाना भिवाड़ी फेज थर्ड, अंकित कुमार पुत्र काशीराम शाक्य निवासी बिछावा जिला मैनपुरी हाल जगमोहन कॉलोनी हरचंदपुर भिवाड़ी, देवराज पुत्र शार्दूल सिंह राजपूत मलसीसर जिला झुंझुनूं हाल नीलम चौक भिवाड़ी, रेशम पुत्र दीवानसिंह निवासी घटाल भिवाड़ी, राजेश कुमार पुत्र स्व. रामकिशुन गिरी निवासी जगदीश सराय जिला चंदौली यूपी हाल कुलदीप कॉलोनी भिवाड़ी फेज थर्ड, अवधेश कुछ पुत्र मुकेश कुमार निवासी निवासी पालपुर जिला कन्नौज यूपी हाल गंगाराम कालोनी आलमपुर भिवाड़ी फेज थर्ड, आलोक पुत्र संतोष यादव निवासी मदारगंज जिला औरैया यूपी हॉल झिवाना चौपानकी, गुड्डू पुत्र अशोक जायसवाल निवासी सुभाष नगर करछना जिला प्रयागराज यूपी हॉल महेशरा जिला खुशखेड़ा, अन्नू उर्फ अनुरुद्ध पुत्र महेंद्रसिंह निवासी खानखेड़ा थाना बयाना भरतपुर हॉल खुशखेड़ा, नरेशकुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी पाटन कलां टपूकड़ा, गोपाल पुत्र लालचंद निवासी खौहर थाना नौगांवा पुलिस थाना शेखपुर, मोनू उर्फ यशविंद्र पुत्र चक्रपाल सिंह निवासी बेदीपुर बिदरका जिला फिरोजाबाद यूपी हाल बिनोलिया पुलिस थाना शेखपुर अहीर, सुक्या सिंह पुत्र दया सिंह निवासी रायसिख निवासी भिंडुसी तिजारा व विक्रम सिंह पुत्र सरजीत यादव निवासी बन्दड़ा थाना तिजारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अपराधियों से पूछताछ के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों के बारे में पता चल सकेगा।


Users Today : 49
Total Users : 92862
Views Today : 77
Views This Year : 54375
Total views : 164317


