अलवर बाईपास ( Alwar Bypass) पर जलभराव से नहीं मिला छुटकारा, मडपंप से निकाल रहे गंदा पानी

Advertisement

NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के अलवर बाईपास ( Alwar Bypass)पर जलभराव की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो सका है। नगर परिषद ( Nagar Parishad) के दो मडपंप से जितना पानी रविवार की रात निकाला गया, उससे ज़्यादा पानी नाला ओवरफ्लो होने के कारण बाईपास पर भर गया। तकरीबन दो-तीन फीट तक पानी भरने की वजह से छोटे वाहनों को निकलने में दिक्कत हो रही है। सोमवार को बाईपास से धारुहेड़ा की तरफ जा रहा मॉल से भरा हुआ ट्रक पलटने से बच गया, जिसे बाद में हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया। इसके अलावा कई दुपहिया वाहन गंदे पानी में बंद हो गए और उसे खींच कर निकाला गया। गंदे पानी की बदबू आने स लोगों का आसपास की दुकानों के पास खड़े होना मुश्किल हो गया। यहां बता दें कि नगीना गार्डन के पास भिवाड़ी प्रशासन ने मिट्टी डालकर अलवर बाईपास की तरफ गंदा पानी जाने से रोक दिया था लेकिन भिवाड़ी ( Bhiwadi) व धारुहेड़ा (Dharuheda) की कालोनियों का पानी आ रहा है और महेश्वरी (Maheshwari)  सीमा में ओवरफ्लो होकर बाईपास आकर भर रहा है।

Advertisement
भिवाड़ी के अलवर बाईपास तिराहे पर जलभराव से बनी गंदे पानी की झील।

पाइपलाईन क्षतिग्रस्त होने से हुआ जलभराव

भिवाड़ी से खुशखेड़ा जाने वाली पाईपलाईन नाले की सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे ठीक करने में एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी सोमवार को लगे हुए थे लेकिन स्थाई समाधान नहीं खोज सके हैं। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। अलवर बाईपास पर तीन दिन से जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका पैदा हो गई है। गंदे पानी की निकासी व समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर रविवार को लोगों ने रैली निकालकर आक्रोश जताया था। नगर परिषद के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश मीणा ने बताया कि रविवार रात को दो मडपंप लगाकर बाईपास से पानी निकाला गया है और सोमवार को भी जल निकासी की जा रही है लेकिन आगे से नाला ओवरफ्लो होकर पानी आ रहा है, जिससे पुनः पानी भर जाता है।

2 thoughts on “अलवर बाईपास ( Alwar Bypass) पर जलभराव से नहीं मिला छुटकारा, मडपंप से निकाल रहे गंदा पानी”

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

Advertisement