25 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, भिवाड़ी एसपी ने थानाधिकारियों की मीटिंग लेकर दिए आवश्यक निर्देश

NCRkhabar@Bhiwadi. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 ( Rajasthan Assembly Election) की तिथि में बदलाव किया गया है और अब 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए भिवाड़ी पुलिस ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ( Karan Sharma, SP Bhiwadi) ने बुधवार को अगले माह की 25 तारीख को होने वाले चुनाव को लेकर सभी थानाधिकारियों मीटिंग ली और चुनाव के सम्बन्ध में आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिए। हरियाणा से लगती सीमाओं पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जाए तथा अवैध हथियार व शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए मुस्तैदी से काम करें। एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाए। एसपी करण शर्मा ने कहा कि हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर आपसी समन्वय से अन्तरराज्यीय सीमा पर नाकाबंदी, अन्तरराज्यीय गैंगस्टरों पर निगरानी, अवैध शराब की तस्करी रोकने सहित सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा मिलकर आगामी विधानसभा चुनावों में कानून और व्यवस्था को बनाए रखकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाएं। बैठक में एएसपी दिलीप कुमार सैनी सहित सभी थानों के एसएचओ उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग लेते भिवाड़ी एसपी करण शर्मा।

 

 

Rajasthan Assembly Election

Leave a Comment

Advertisement
WhatsApp us
07:16