राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 : विधानसभा क्षेत्रों में 243 पर्यवेक्षक रखेंगे निगरानी, 122 सामान्य, 51 पुलिस एवं 70 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त

NCRkhabar@Jaipur.भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India)) द्वारा राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 (Rajasthan Assembly Election) को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए राज्य में 243 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को सामान्य पर्यवेक्षक (Genral Observer) और पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ( Praveen Gupta, CEO Rajasthan) ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 122 अधिकारियों को और भारतीय पुलिस सेवा के 51 अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सामान्य और पुलिस पर्यवेक्षक 5 नवम्बर से 25 नवम्बर तक संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक आचार संहिता की पालना, ईवीएम रेंडमाइजेशन, नामांकन की छंटनी से लेकर निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं पर निगरानी रखेंगे। पुलिस पर्यवेक्षक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती योजना, कानून व्यवस्था आदि से जुड़े मामलों पर निगरानी ऱखेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पहले, बुधवार को 70 व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति निर्वाचन आयोग द्वारा की गई थी। सभी व्यय पर्यवेक्षक अधिसूचना जारी होने के दिन यानी 30 अक्टूबर से तीन दिन के लिए क्षेत्र में रहेंगे। दूसरी  बार, वे नामांकन करने की अंतिम तारीख से एक दिन पूर्व अर्थात 5 नवम्बर से 25 नवम्बर तक क्षेत्र में दौरे पर रहेंगे। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित होने के 25वें दिन से तीसरी बार व्यय पर्यवेक्षकों का दौरा प्रस्तावित है।
 गुप्ता ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षकों के मोबाइल नंबर, उनके ठहरने के स्थान और मिलने के समय की सूचना सार्वजनिक की जाएगी ताकि किसी भी तरह की शिकायत उन तक तुरंत पहुंच सके और राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन-रहित और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराए जा सकें।

Leave a Comment