NCRkhabar@Bhiwadi. पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव तिजारा विधानसभा क्षेत्र ( Tijara Assembly) में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को झुंडपुरी मिरचूनी मुसारी, बुबकाहेडा, धौली पहाडी और निंबाहेड़ी गांव का चुनावी दौरा किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मामन सिंह ने अपने कार्यकाल में करवाए गए काम, विकास, भाईचारे और सरल उपलब्धता की बात कहते हुए वोट देने की अपील की। पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव (Ex MLA Maman Singh Yadav) ने कहा कि कांग्रेस की टिकट पर दुर्रू मियां 80 के दशक से यहा से टिकट लेते आ रहे हैं और यहां के स्थानीय युवाओं के हक के ऊपर तलवार चला रहे हैं। इसी तरह भाजपा से टिकट लेकर आये महंत बाबा बालक नाथ रोहतक मठ के उत्तराधिकारी हैं और उनका निवास रोहतक में है। पिछले 10 साल से बाबा के गुरु और अभी बाबा बालक नाथ अलवर के सांसद हैं। इसलिए भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ के काम, उनकी उपलब्धता व व्यवहार को देखते हुए निर्णय करें कि तिजारा विधानसभा से कौन उम्मीदवार सही है, जो जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहकर उनकी सेवा कर सकता है। पूर्व विधायक मामन सिंह ने कहा कि तिजारा की हक की लड़ाई के लिए आपने मुझे पिछले 5 साल तक विधायक बनवाया था। विधायक रहते हुए मेरे व्यवहार को भी देखा है कि मैं जैसे पहले था वैसे ही विधायक के दौरान था और वैसा ही आज भी हूं। उन्होंने कहा कि आपके बीच का हूं, आपका भाई हूं और हमेशा आपके सुख में साथ रहूंगा। उन्होंने आमजन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देकर तिजारा को सही हाथों में सौंपने की अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक तिजारा के साथ महेंद्र यादव पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी, दिनेश यादव सरपंच मसीत, रामेश्वर सैनी पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि, विनोद बनवीरपुर, विजयपाल करमपुर, सुरेंद्र करमपुर, अशोक यादव पूर्व सरपंच असलीमपुर, जगतार धौली पहाड़ी, सद्दाम पूर्व सरपंच निंबाहेड़ी सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
भगवान महर्षि वाल्मीकि का लिया आशीर्वाद
टपूकड़ा कस्बा में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर झांकी निकाली गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव, टपूकड़ा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश गर्ग और विशिष्ट अतिथि नरेश जांगिड़ पूर्व सरपंच टपूकड़ा ने उपस्थित हो कर भगवान महर्षि वाल्मीकि का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया और उसके बाद झांकी को रवाना किया। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, मुंशी राम यादव, लक्ष्मण यादव, हीरालाल प्राचार्य, देवेंद्र यादव, कालू बनवीरपुर, धर्मवीर अध्यापक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।