भिवाड़ी में कल होगा सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाईनल

Sportsdesk@ncrkhabar.com प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल भिवाड़ी ( Presidency The International School) में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल व फाईनल मुकाबले मंगलवार को खेले जाएंगे। इससे पूर्व सोमवार को क्वार्टर फाईनल मुकाबले खेले गए और अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल सहित चार टीमें सेमीफाइनल पहुंच गई हैं । प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा, ममता मॉडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा, प्रेसीडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा, सीबीएसई के टेक्निकल डेलीगेट डॉ अजीत नागर, सीबीएसई के आब्जर्वर सौरभ शर्मा व प्रवक्ता भुवनेश व्यास व फुटबॉल कोच प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करतीं प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा।

ये ररहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें

प्रेसिडेंसी स्कूल के फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने बताया कि सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। पहला क्वार्टर फाईनल अलवर पब्लिक स्कूल (एपीएस) व स्वामी केशवानंद कान्वेंट स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे स्वामी केशवानंद ने 1-0 से जीत हासिल किया जबकि दूसरा क्वार्टर फाइनल डीएवी एचजेडएल जवारमाईन्स व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें डीएवी की टीम 4-1 से विजयी रही। इसी तरह प्रिंस उच्च विद्यालय व माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेले गए मैच में प्रिंस की टीम ने 3-0 जीत हासिल किया। वहीं चौथा क्वार्टरफाइनल मेजबान प्रेसिडेंसी स्कूल व चिनार पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें मेज़बान टीम 2-0 विजेता रही। प्रेसिडेंसी स्कूल की ओर से दोनों गोल हर्ष राठी ने किया।
सीबीएसई प्रेसिडेंसी स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाईनल मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मैनेजर मनोज शर्मा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा : बीटेक टॉपर रहे निशांत ने की थी दो शादी, अवैध संबन्ध के शक में की थी पहली पत्नी व बेटी की, पुलिस ने बिहार के गोपलागंज से किया गिरफ्तार

टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा : बीटेक टॉपर रहे निशांत ने की थी दो शादी, अवैध संबन्ध के शक में की थी पहली पत्नी व बेटी की, पुलिस ने बिहार के गोपलागंज से किया गिरफ्तार