द सागर स्कूल (The Sagar School) में आयोजित IPSC बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट का समापन, मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली की टीम रही आईपीएससी ओवरआल चैंपियन, द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट उपविजेता

द सागर स्कूल तिजारा में आयोजित आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि हॉकी खिलाड़ी अवतार सिंह, प्रिंसिपल प्रिंसिपल डॉ अम्लान के साहा, वाईस प्रिंसिपल शैलेंद्र मिश्रा, डीन (एडमिनिस्ट्रेशन) वाई एस कन्याल, डीन (एकेडमिक) डॉ शावली साहा व एस्टेट मैनेजर त्रिलोक चौधरी।

 

Sportsdesk@ncrkhabar.com तिजारा-फिरोजपुर झिरका रोड (Tijara-Firojpur Jhirka Road) पर स्थित द सागर स्कूल (The Sagar School) में पांच से नौ नवंबर तक इंडियन पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट 2023 (IPSC Badminton Boys Tournament) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में  देश के 21 अग्रणी पब्लिक स्कूलों के  214 खिलाडियों ने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली (Modern School New Delhi) तथा उपविजेता द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट (The Hyderabad Public School Begumpet) की टीमें रहीं।
आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट में खेलते हुए खिलाड़ी।

बड़े लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें खिलाड़ी-अवतार सिंह

समापन समारोह के मुख्य अतिथि मशहूर हॉकी खिलाड़ी अवतार सिंह ने आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट 2023  के सफल आयोजन के लिए द सागर स्कूल की प्रशंसा की। उन्होंने सभी विजेताओं को पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए व उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाइयाँ दीं। उन्होंने सभी खिलाडियों की प्रतिभा की सराहना की। प्रतिभागियों एवं उनके प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए मुख्य अतिथि अवतार सिंह ने कहा कि कोच पर विश्वास कर मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन-मन के लिए  खेलना चहिए क्योंकि स्वास्थ्य  को खरीदा नहीं जा सकता है। खिलड़ियों का बड़े लक्ष्य पर ध्यान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल हमें सहनशीलता सिखाता है और खेल में हार-जीत होती रहती है। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर पर टूर्नामेंट के मुख्य रेफ़री  विनीत कुमार शर्मा के साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के 10 अन्य रेफ़री एवं द सागर स्कूल के वाईस प्रिंसिपल शैलेंद्र मिश्रा, डीन (एडमिनिस्ट्रेशन) वाई एस कन्याल, डीन (एकेडमिक) डॉ शावली साहा व एस्टेट मैनेजर त्रिलोक चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सफल खिलाड़ी के पीछे प्रशिक्षकों का होता है बहुत बड़ा योगदान-डॉ अम्लान के साहा

द सागर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अम्लान के साहा ने मुख्य अतिथि अवतार सिंह के व्यक्तित्व का परिचय देते हुए कहा कि सफल  खिलाड़ी के पीछे प्रशिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। डॉ साहा ने मुख्य अतिथि का अभिनन्दन किया एवं स्मृति -चिह्न तथा उपहार भेंट किया। उन्होंने मुख्य रेफ़री विनीत कुमार शर्मा एवं उनके सहयोगी 10 अन्य रेफ़री, समागत प्रशिक्षकों को स्मृति-चिह्न भेंट किया। डॉ साहा ने प्रतिभागियों के उत्साह और खेल भावना की सराहना की।   इस अवसर पर द सागर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
द सागर में आयोजित आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी।

प्रतियोगिता में यह रहे विजेता

प्रतियोगिता के अंडर 14 वर्ग में द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट विजेता व मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली द्वितीय एवंद एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर तीसरे स्थान पर रही जबकि अंडर 17 वर्ग की विजेता मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली, उपविजेता द लॉरेंस स्कूल लवडेल व दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह अंडर 19 वर्ग का खिताब मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली की टीम ने जीत लिया जबकि उपविजेता यादवेंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला व द लॉरेंस स्कूल लवडेल की टीम तीसरे स्थान पर रही।
इसके अलावा एकल स्पर्धा के  अंडर 14 वर्ग में द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट के चरण वुदुगुला प्रथम व शशांक यादव द्वितीय एवं द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल  इंदौर के प्रज्ञान सलूजा तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर -17 वर्ग में मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली के आर्यन सेठी प्रथम व राजवीर सिंह द्वितीय तथा द लॉरेंस स्कूल लवडेल के नमिथ पुत्ताचि तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा अंडर 19 वर्ग में मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली के रयान रंजन विजेता व माधव गोयल उपविजेता तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम के वेदान्त सुधीर तीसरे स्थान पर रहे। आल इंडिया आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट 2023  का ओवरआल चैंपियन मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली तथा
उपविजेता द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट को घोषित किया गया।
 

Leave a Comment

[democracy id="1"]