NCRkhabar.com@Tijara. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge, Congress President) ने कहा कि कल मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में हुई वोटिंग से वह कह सकते हैं कि कांग्रेस सरकार बनेगी। इसी के साथ राजस्थान 25 तारीख को 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ेगा और फिर कांग्रेस की सरकार आएगी। खड़गे तिजारा में कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। खड़गे ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में सरकार केवल नहीं आएगी बल्कि रिवाज बदलने का मन बना लिया। कांग्रेस ने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महंगाई व अन्य मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मोदी जी व उनके दोस्त देश को तोड़ने में लगे हैं। राजस्थान सरकार ने 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया है। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4500 किमी पैदल चलकर लोग की बातें सुनी। इतना लंबा पैदल सफर सिर्फ राहुल गांधी ने किया है। भाजपा वाले कहते हैं कि राहुल गांधी ने यह सब अपने लिए किया है लेकिन क्या मोदी जी 100 किमी सड़क पर पैदल चल सकते हैं। भाजपा का काम सिर्फ कांग्रेस को गाली देना है। सत्ता में बैठे लोग गरीबों का काम करें लेकिन इसमें विफल रहने वालों को आप लोग सत्ता से हटाने का काम करें। भरतपुर में आकर मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस दलितों के खिलाफ है जबकि धौलपुर जिले में दलित को मारने वाले विधायक गिर्राज मलिंगा को टिकट नहीं दिया जबकि मोदी जी ने उसे गले लगाकर टिकट दे दिया है। इससे पता चलता है कि भाजपा कितनी दलित हितैषी है। ऐसे लोग हिंदुस्तान के हित मे कभी काम नहीं करेंगे। इंदिरा गांधी ने देश को एक रखने के लिए 32 गोलियां खाई जबकि राजीव गांधी को एक महिला ने माला पहनाने के बनाने हत्या कर दिया। भाजपा झूठों की सरदार है। 2014 में काला धन लाकर सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए देने व 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं किया। किसानों को खाद मुफ्त में देने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री ने रातों रात नोटबन्दी कर लोगों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस सरकार बनने पर मिलेगी यह गारंटी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर गृह लक्ष्मी गारंटी तहत परिवार की मुखिया को 10 हजार रुपए सालाना मिलेंगे। 2 रुपए किलो गोबर खरीदने, विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप व टैबलेट गारंटी, आपदा राहत बीमा 15 लाख तक देने, हर विद्यार्थी को अंग्रेजी शिक्षा की गारंटी व राजस्थान के सभी परिवार को पांच सौ रुपये में सिलेंडर की गारंटी दी गई है।
हिमाचल व कर्नाटक में फेल हुई डबल इंजन सरकार-पायलट
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार फेल हुई है और 2024 में केंद्र से भी बाहर हो जाएगी। पायलट ने कहा कि राजस्थान के विकास की गति को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस की सरकार पुनः बनाएं। कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि तिजारा से टिकट के सभी दावेदार एक मंच पर आ गए हैं और कांग्रेस को मजबूती मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान छोटे कद के हैं लेकिन विजयी बनाकर इनका कद बड़ा करें।
कांग्रेस को वोट देखर भाईचारे को बचाएं-रंधावा
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में भाईचारे को बचाना है तो कांग्रेस को वोट दीजिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में आतंकवाद को आंतरिक सुरक्षा राज्य मंत्री रहते हुए राजेश पायलट ने खत्म किया। जिस सिख कौम के गुरुद्वारे स्वर्ण मंदिर की नींव मुस्लिम सूफी संत ने रखी। सिख धर्म सभी धर्म का प्रचार करती है। उन्होंने कहा कि किस बीजेपी के नेता ने शहादत दी है। देश की आजादी के लिए सबसे ज़्यादा पंजाबियों ने शहादत दी है। भाजपा के नेता देश मे भाई से भाई को लड़ाना चाहते हैं। धर्म के लिए राजनीति नहीं होनी चाहिए। रंधावा ने भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के हालिया बयानों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि इनके जैसे लोगों ने राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है। बाबा बालकनाथ आप बाबा बनने के लायक नहीं हो। सभी धर्मगुरु एक हैं, लेकिन इन्होंने दो कर दिए। उन्हें बाबा बालकनाथ को खुली चुनौती दी कि वह धर्म को लेकर खुली बहस कर लें। इनके मुंह मे राम है तो हमारे दिल मे राम है। गुरुग्रन्थ में लिखा है कि राम का नाम लोगे तो संकट मिट जाएंगे लेकिन बाबा बालकनाथ संकट लेकर आये हैं। मलेरकोटला के नवाब ने गुरु गोविंद सिंह के बच्चों के दीवार में चुनवाने का सबसे पहले विरोध किया था। दूसरे धर्मों से नफ़रत करने वाला अपने धर्म को सच्चा मानने वाला नहीं हो सकता। पहले गोर देश को लूट रहे थे और अब अंबानी व अडानी लूट रहे हैं।
झूठ बोलना भाजपा से सीखें- मिस्त्री
राजस्थान के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि भाजपा झूठे लोगों की पार्टी है और 2001 में झूठ बोलकर उनके गृह राज्य गुजरात मे सत्ता हासिल किया। अगर झूठ बोलना सीखना हो तो भाजपा से सीखें। उन्होंने सांसद रहते हुए 18 प्रतिशत से ज़्यादा जीएसटी नहीं रखने व खाने पर टैक्स नहीं लगाने का सुझाव दिया था लेकिन केंद्र सरकार ने 28 प्रतिशत से ज़्यादा जीएसटी लागू कर दिया। आज देश में अंबानी व अडानी का कारोबार बढ़ रहा है और जनता बेहाल है। हिंदू-मुस्लिम के अलावा इनके पास कोई मुद्दा नहीं है और विकास के नाम पर वोट नहीं मांग सकते। मोदी को धर्म से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें सिर्फ वोट से मतलब है।
तिजारा ने दिए हैं मुख्यमंत्री व कई मंत्री
पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एमामुद्दीन खान उर्फ दुर्रू मियां ने कहा कि तिजारा ऐतिहासिक जगह है और यहां से जीतकर बरकतुल्लाह खान मुख्यमंत्री बने थे जबकि कई मंत्री व मुख्यमंत्री दिए हैं। भाजपा चाह रही है कि इस ऐतिहासिक जगह का माहौल बिगड़े, इसलिए धार्मिक उन्माद फैलाया जाया रहा है। दुर्रू मियां ने कहा कि हिंदुस्तान की नजरें तिजारा पर लगी हुई है। इसलिए भाईचारे को खत्म नहीं होने दें और विकास कार्यों की गति जारी रखने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दें।
किसानों को आतंकवादी व उग्रवादी कहने वाले किसी के हितैषी नहीं – जूली
वहीं राजस्थान के केबिनेट मंत्री व अलवर ग्रामीण से प्रत्याशी टीकाराम जूली ने कहा कि बाबा बुलडोजर पर चल रहे हैं और राजस्थान सरकार को तालिबानी कह रहे हैं। केंद्र सरकार ने खाते में 15 लाख नहीं डाले लेकिन राजस्थान सरकार ने 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा किया और गरीबों के खाते में रुपए डाले। जूली ने कहा कि गहलोत सरकार ने सबसे पहले पुरानी पेंशन योजना लागू किया और सभी वर्गों को लाभन्वित किया है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर केंद्र की सत्ता में आई भाजपा ने सबसे पहले भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आए लेकिन राहुल गांधी के विरोध की वजह से कानून पास नहीं हो पाया। तीन काले कानून के खिलाफ किसानों को दिल्ली के आसपास डेरा डालना पड़ा। किसानों को उग्रवादी व आतंकी कहा गया और हजार किसानों की कुर्बानी लेने के बावजूद प्रधानमंत्री ने माफी नहीं मांगी। दलितों पर भाजपा सरकारी ने अत्याचार किया है औऱ भाजपा की नीयत संविधान को खत्म करने वाली है लेकिन दलितों की ताकत के आगे इनको झुककर बिल वापस लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने दलितों के उत्थान करने के लिए काफी काम किया। महिला पहलवानों के साथ छेड़खानी करने वाले भाजपा सांसद के खिलाफ केंद्र सरकार कारवाई नहीं करती है। केंद्र सरकार ने सरकारी कंपनियों को बेच दिया, जिससे रोजगार के अवसर खत्म हो गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिवाड़ी को फोरलेन की सौगात दिया लेकिन राजस्थान से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट को रोक दिया। भीम का घमंड अलवर की धरती ने तोड़ा है तो भाजपा का घमंड भी तोड़ेगी। यूपी, हरियाणा, गुजरात व मणिपुर में सरकार बनने पर दंगे हुए। प्रधानमंत्री आज भी मणिपुर नहीं गए। इसलिए सभी लोग नफरत को हराने व कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कांग्रेसप्रत्याशी ईमरान खान को भारी बहुमत से जिताएं।
सभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अमृता धवन, असम के छाया गांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रकीबुद्दीन अहमद, रामगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी जुबेर खान, प्रदेश कांग्रेस महासचिव चौधरी फ़ज़ल हुसैन, कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन, एडवोकेट शाहिद हुसैन, एडवोकेट कासम खान, एडवोकेट अमजद खान, सीए रहीश मोहम्मद, तैयब हुसैन ( ZamZam Restaurant) व इस्लामुद्दीन सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग उपस्थित थे।