एयर क्वालिटी (Air Quality) में सुधार होने पर सीएक्युएम ने हटाए ग्रेप चार के प्रतिबंध

Advertisement

 

NCRkhabar@Bhiwadi/Delhi. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में  वायु प्रदूषण (Air Pollution) घटने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण के प्रतिबंध को हटा लिया गया है। भिवाड़ी में शनिवार को एयर क्वालिटी में काफी सुधार दिखाई दिया तथा एक्यूआई घटकर 274 तक आ गया। दिवाली के बाद पहली बार एक्यूआई 300 से नीचे आ गया है। अब जरूरी सामानों के साथ अन्य डीजल व पेट्रोल चालित ट्रक को प्रवेश मिल सकेगा। दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक निर्माण से संबंधित निर्माण कार्य, ट्रकों और वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध को रद्द कर दिया गया है। सोमवार से दिल्ली के स्कूल रोज़ाना की तरह खुलेंगे। इसलिए राजस्थान की बसें अब बेरोकटोक दिल्ली तक जा सकेंगी। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में फ्लाईओवर, सड़कों से जुड़े काम हो सकेंगे। हालांकि, ग्रैप-एक से तीन के तहत आने वाली सारी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बताया कि आगे हवा के गुणवत्ता की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement
यह नियम रहेंगे लागू

ग्रेप के तीन स्टेज:

स्टेज-1 (एक्यूआई 201 से 300 के बीच)

– सड़कों का नियमित तौर पर पानी का छिड़काव।
– निर्माणाधीन स्थलों पर एंटी स्मॉग गन।
– निर्माणधीन स्थल व निर्माण सामग्री व उसको ले जाने वाले वाहनों को ढंकना अनिवार्य।
– आवाजाही सामान्य रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की जाम प्वाइंट पर तैनाती।
– जनरेटर चलाने पर बंदिश।
– खुले में कूड़ा जलाने की इजाजत नहीं।
– पीयूसी नियमों का सख्ती से पालन।

स्टेज- टू में लागू रहेंगी ये पाबंदियां (एक्यूआई 301 से 400)

– इमरजेंसी सेवाओं के अलावा डीजल जनरेटरों पर बैन
– होटल, रेस्तरां, भोजनालयों व ढाबों के तंदूर में लकड़ी व कोयले का इस्तेमाल बंद
– पार्किंग फीस को बढ़ाया जाएगा
– अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
– स्टेज- वन की बंदिशें लागू रहेंगी

स्टेज-तीन (401 से 450)

– जरूरी निर्माण को छोड़कर अन्य निर्माण पर रोक, प्लंबिंग, इंटीरियल डेकोरेशन से जुड़े काम किए जा सकते हैं।
– ईंट भट्टे, हॉक मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर जो क्लीन फ्यूल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं बंद रहेंगे।
– एनसीआर में माइनिंग से जुड़ी गतिविधियां बंद रहेंगी।
– राज्य सरकार बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों पर रोक लगा सकती हैं।
– स्टेज एक व दो की बंदिशें पूर्ववत रहेंगी।

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

Advertisement