भिवाड़ी कोर्ट (Bhiwadi Court) में वकीलों ने किया कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान का स्वागत, वकीलों से मांगा समर्थन

SHARE:

एडवोकेट मुन्फेद खान को पटका पहनाकर स्वागत करते कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान व एडवोकेट मुकेश भिदुड़ी।

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी कोर्ट परिसर (Bhiwadi Court Campus) में मंगलवार को वकीलों ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान (Imran Khan Congress Candidate) का साफा बांधकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान ने वकीलों से चुनाव में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय प्रत्याशी हैं तथा क्षेत्र की समस्याओं को लगातार उठाते रहे हैं लेकिन जनता को भी उनका साथ देना चाहिए। कोरोनाकाल से लेकर अब तक सामाजिक कार्यों के जरिये लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पन्द्रह मिनट की बारिश में अलवर बाईपास तालाब बन जाता है और महीना भर में पानी नहीं निकलता है लेकिन बाबा बालकनाथ से कोई सवाल नहीं करता है और बुलडोजर बाबा के जयकारे लगाते हैं। केंद्र व हरियाणा में सरकार होने के बावजूद सांसद बालकनाथ गंदे पानी की समस्या का निराकरण नहीं करवा सके।कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान ने कहा कि मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए। प्रदूषण, गंदे पानी की निकासी सहित कई मुद्दे हैं, जिनका समाधान करना आवश्यक है। कोरोना में जब जनता ऑक्सीजन व दवाओं के परेशान थी, तब सांसद दिखाई नहीं दिए। इस मौके पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेश नागर, पूर्व अध्यक्ष दिनेश तंवर व मुकेश भिदुड़ी,  बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम के अध्यक्ष सुभाष दायमा, एडवोकेट शाहिद हुसैन, जसबीर दायमा, वीरेंद्र पांचाल, मुन्फेद खान, सैय्यार खान, हसीन खान, देवेंद्र भिदुड़ी, राहुल धुलावटिया सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

भिवाड़ी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के सामने अपनी बात रखते कांग्रेस प्रत्याशी।
कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान का स्वागत करते भिवाड़ी अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश तंवर व अन्य अधिवक्ता
कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान का मुंह मीठा करवाते अधिवक्ता।

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 8 4 9
Users Today : 36
Total Users : 92849
Views Today : 58
Views This Year : 54356
Total views : 164298
Read More