चौपानकी में पेपर बनाने वाली Blue Star Papers factory में लगी आग

 

NCRkhabar@Bhiwadi. चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र (Chopanki Industrial Area) में स्थित  BLUE STAR PAPERS फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। थोड़ी देर में आग की लपटें फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर फैल गई और चारों तरफ धुआं फैल गया। सूचना मिलने के बाद रीको दमकल केंद्र से दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो गया लेकिन अभी तक वास्तविक नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। रीको दमकल केंद्र भिवाड़ी (RIICO Fire Station Bhiwadi) के प्रभारी राजू ने बताया कि बुधवार सुबह सवा सात बजे चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट संख्या G-1- 626 पर स्थित BLUE STAR PAPERS में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद रीको दमकल केंद्र से दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित BLUE Star Paper फैक्ट्री में लगी आग।

 

Leave a Comment