हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब ने दिया विवादित बयान, भूल गए राजनीतिक मर्यादा, राजस्थान के पूर्व मंत्री यूनुस खां को कहा नमक हराम

टपूकड़ा में जनसभा को संबोधित करते हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब।

NCRkhabar@Bhiwadi. तिजारा विधानसभा क्षेत्र (Tijara Assembly Area) से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के समर्थन में टपूकड़ा के दशहरा मैदान में हुई चुनावी सभा में हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब (Aurangzeb, chairman Haryana Haj Committee) ने राजनीतिक मर्यादा को तार-तार करते हुए विवादित बयान दिया है। औरंगजेब ने अपने भाषण के दौरान वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रहे यूनुस खान को नमक हराम करार दिया। इस दौरान मंच पर हरियाणा व यूपी के कई मंत्री भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी औरंगजेब को नहीं टोका और उनके भाषण पर तालियां बजती रही। औरंगजेब ने अपने पांच मिनट के भाषण में कहा कि भाजपा सभी मज़हब का ख्याल रखती है। पार्टी ने उन्हें हरियाणा हज कमेटी का चेयरमैन बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया जबकि शाहनवाज हुसैन व मुख्तार अब्बास नकवी को केंद्र में मंत्री बनाया। वहीं राजस्थान में यूनुस खान (Younus Khan) को दो बार मंत्री बनाया गया लेकिन वह नमक हराम निकला और  इस बार टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़कर चला गया। ऐसे नालायक लोगों की हमारी पार्टी को ज़रूरत नहीं है।

 विदेशी महिला सोनिया की जय बोल सकते हो तो भारत माता की क्यों नहीं

औरंगजेब यहीं नहीं रुके और मौलानाओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुल्ला मौलवी हमें डरा देते हैं कि भाजपा भाजपा भारत माता की जय बुलवाती है तो मैं पूछना चाहता हूं कि जब राहुल गांधी की जय बोल सकते हो, विदेशी महिला सोनिया गांधी की जय बोल सकते हो, जिस धरती पर रहते हो और पांच वक़्त की नमाज़ पढ़ते हो तथा मरने के बाद उस धरती माँ की गोद मे सो जाते हो तो उसकी जय क्यों नहीं बोल सकते।

 

टपूकड़ा में जनसभा को संबोधित करते हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब।

 

https://www.facebook.com/share/v/z8cL6F86cRqjTpp5/?mibextid=qi2Omg

2 thoughts on “हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब ने दिया विवादित बयान, भूल गए राजनीतिक मर्यादा, राजस्थान के पूर्व मंत्री यूनुस खां को कहा नमक हराम”

  1. इस कुत्ते को समझाओ हम तो जन्म से ही भारत माता की जय बोलते आये है और आज भी बोलते है और बोलते रहेंगे जनता को भड़काने का काम करते है आरंगज़ेब जैसे चापलूस

    Reply

Leave a Comment